सुल्तानपुर : अवैध कब्जे पर चला बाबा का बुलडोजर, भू-माफियाओं में मची खलबली

यसिंहपुर-सुल्तानपुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र में बाबा का बुलडोजर लगातार भू-माफियाओं पर जमकर कहर ढा रहा है। ताजा मामला स्थानीय तहसील क्षेत्र के एक गांव का है, जहां भू-माफियाओं द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने की सूचना एसडीएम को मिलते ही, एसडीएम एक्शन मोड में आ गए, और बाबा का बुलडोजर लेकर पुलिस व राजस्व विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंच गए।

जहां तालाब और खलिहान की जमीन पर बने अवैध निर्माण पर बाबा का बुलडोजर चलना शुरू हुआ और देखते ही देखते पल भर में अवैध कब्जे को जमींदोज कर दिया। कार्यवाही के दौरान बीच में एक सरहंग व्यक्ति बाधा उत्पन्न करने लगा। जिस पर एसडीएम ने 151 के अंतर्गत जेल भेजने की कार्यवाही की।

मामला जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के बिरतिहा रामपुर गांव का है। जहां उसी गांव के गाटा संख्या 366 जो तालाब खाते में दर्ज है, उस पर गांव के जैसराज, इदरीश, दल सिंगार व अन्य लोग कब्जा किए हुए थे। वही उसी गांव की गाटा संख्या 363 पर जो खलिहान भूमि है उस पर गांव के दल सिंगार और खदेरू ने पक्का मकान बनवाकर कब्जा किया था। जिसकी शिकायत एसडीएम जयसिंहपुर अरविंद कुमार के पास पहुंची। जिसके बाद एसडीएम जयसिंहपुर बुधवार को एक्शन मोड में आ गए और बाबा का बुलडोजर लेकर बिरतिहा रामपुर पहुंच गए।

जहां अवैध निर्माण पर बुलडोजर गरजने लगा और देखते ही देखते पल भर में अवैध कब्जे को जमींदोज कर दिया। साथ ही सरकारी जमीन की सीमा भी बना दी गई। बुलडोजर के चलने की सूचना ग्रामीणों को मिलते ही ग्रामीणों में खलबली मच गई। कार्यवाही के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। सुरक्षा के मद्देनजर मोतिगरपुर पुलिस बुलाई गई थी। जिससे किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न न हो सके।

इस दौरान एसडीएम जयसिंहपुर अरविंद कुमार, एसएचओ मोतीगरपुर राजकुमार वर्मा व राजस्व विभाग की टीम मौके पर मौजूद रही। अवैध निर्माण ढहाने के दौरान एक सरहंग व्यक्ति कार्यवाही में बाधा उत्पन्न करने लगा। जिस पर एसडीएम जयसिंहपुर अरविंद कुमार ने 151 के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें