
जयसिंहपुर-सुल्तानपुर। थाना कोतवाली जयसिंहपुर अन्तर्गत मैधन निवासी राम सजीवन अपनी पत्नी पूजा पुत्री अंतिमा 4 वर्ष भतीजी अंशिका 5 वर्ष व पुत्र उत्कर्ष 3 माह के साथ एक मोटरसाइकिल से बरौसा की तरफ जा रहे थे। उनके आगे अभय बीज भण्डार का लोडर वाहन बीज लादकर बरौसा की तरफ जा रहा था।
उक्त लोग बगियागाव स्थित बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के पास पहुंचे थे कि तभी राम सजीवन लोडर वाहन से आगे निकलने के प्रयास में अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़ा। जिससे मोटरसाइकिल पर सवार पांचो लोग सड़क पर गिर कर घायल हो गए। सूचना पर पहुचीं डायल 112 पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल पूजा व उत्कर्ष को जयसिंहपुर स्वाथ्य केंद्र पहुचाया।
जहां डॉक्टर ने जांच के बाद 3 माह के उत्कर्ष पुत्र राम सजीवन को मृत घोषित कर दिया । जबकि पूजा का प्राथमिक इलाज करने के बाद जिला अस्पताल रिफर कर दिया। मासूम की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। कोतवाल प्रेम चंद्र सिंह ने बताया कि लोडर वाहन को कोतवाली लाया गया है। परिजन तहरीर देगें तो बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अन्य बिधिक कार्यवाही की जायेगी।