सुल्तानपुर : यात्रियों से भरी बस पलटी, डेढ़ दर्जन घायल

यसिंहपुर-सुल्तानपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र में यात्रियों से भरी एक बस पलटने से करीब डेढ़ दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। बस पलटने के कारण लगभग सभी यात्रियों को हल्की चोटे आई हैं। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगो की मदद से घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया। घटना की जानकारी मिलने पर एसडीएम और सीओ ने अस्पताल पहुंचकर पीडि़तों का हाल जाना।

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को एक प्राइवेट बस यात्रियों को बैठाकर सुलतानपुर से अकबरपुर जा रही थी। अभी वह मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के मोतीगरपुर गोसैसिंहपुर मार्ग पर खेमपुर गांव के पास पहुंची ही थी की सड़क खराब होने की वजह से बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई।

उपजिलाधिकारी व सीओ ने अस्पताल पहुंच घायलों का जाना हाल

जिससे उसमे सवार करीब डेढ़ दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए और बस गड्ढे में पलटने से क्षतिग्रस्त हो गई। हालाकि बस पलटने के कारण लगभग सभी यात्रियों को हल्की चोटे आई है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगो की मदद से घायलों को एंबुलेंस सेवा से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतिगरपुर पहुंचाया। जहा घायलों का इलाज चल रहा है। वही घटना की जानकारी मिलने पर एसडीएम जयसिंहपुर अरविंद कुमार और सीओ जयसिंहपुर कृष्णकांत सरोज ने मोतिगरपुर सीएचसी पहुंचकर घायलों का हाल जाना। साथ ही चिकित्सको को बेहतर इलाज के लिए निर्देशित भी किया।

सवाल यह उठता है की योगी सरकार लगातार प्रदेश के लोगो को गड्ढा मुक्त सड़क का वादा करती चली आ रही है। लेकिन जमीनी हाल कुछ और ही बयां कर रही है। क्षेत्र के लोगो द्वारा सड़क के मरम्मत और नवनिर्माण कराने की कई बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से मांग की गई, लेकिन सभी मौन बने बैठे हुए है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें