सुल्तानपुर : सड़क पर फायरिंग करने वाली पंचायत सचिव के विरूद्ध दर्ज हुआ मुकदमा

सुल्तानपुर। पति के लाइसेंसी असलहे से पंचायत सचिव द्वारा फायरिंग करने का सिर्फ 5 सेंकेड की वीडियो वायरल होने पर प्रशासनिक हल्के में हड़कंप मच गया। फायरिंग करके सुर्खियों में आई पंचायत सचिव महिमा सिंह की मुश्किलें बढ़ गई है और उनकी मुश्किलें थमने का नाम नही ले रही हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने महिला पंचायत सचिव और उनके पति पर पहले ही मुकदमा दर्ज कर लिया था। बुधवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर डीपीआरओ ने महिला पंचायत सचिव महिमाा सिंह को निलंबित कर दिया है।

दरअसल कुड़वार ब्लाक के डोमनपुर की रहने वाली पंचायत सचिव महिमा सिंह पिछले दिनों उस समय सुर्खियों में आई थी जब सोशल मीडिया पर पति के लाइसेंसी असलहे से फायरिंग करते वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होते ही हरकत में आई पुलिस ने कुड़वार थाने में महिमा सिंह और पति दिव्यांश सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। साथ ही पति को हिरासत में लेकर असलहा निरस्तीकरण की कार्यवाही शुरू कर दी थी।

पुलिसिया कार्यवाही के बाद डीएम के निर्देश पर महिमा के खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी शुरू कर दी गई है। आरोप है कि महिमा बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहती हैं। आईजीआरएस एवं शासकीय शिकायतों को समय से निस्तारित नही करने के साथ साथ तमाम आरोप लगाते हुये उन्हें किनारे कर दिया गया है। साथ ही पूरे मामले की जांच भदैयां के एडीओ पंचायत को सौंप दी गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें