सुल्तानपुर: सीडीओ समेत अन्य अधिकारियों ने दोषियों के खिलाफ नहीं कराई जांच

सुल्तानपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ वे भी ले रहे हैं जिनकी बिल्डिंग खड़ी है। जी हां, जयसिंहपुर तहसील के ग्राम सभा हयात नगर से ऐसी तस्वीर सामने आई है। शिकायत हुई, लेकिन सीडीओ व अन्य अधिकारियों ने जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करना मुनासिब नहीं समझा। दरअस्ल हयात नगर ग्राम सभा निवासी सोशल एक्टिविस्ट बृजेश उपाध्याय ने ग्राम सभा में प्रधान द्वारा अपात्र लोगो को पीएम आवास योजना का लाभ देने की पहली शिकायत खंड विकास अधिकारी जयसिंहपुर से किया। आरोप है कि बीडीओ ने न तो जांच कराया न ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की।

सुल्तानपुर। बिल्डिंग वालों ने भी लिया प्रधानमंत्री आवास का लाभ

बृजेश ने बताया कि अपात्रों के मकान की फोटोग्राफ आदि हमने बीडीओ के मोबाइल पर भेज रखा है। फिर भी वो दोषियों पर कार्रवाई से बच रहे। उन्होंने बताया कि बीडीओ और प्रधान की मिलीभगत से ही ये भ्रष्टाचार अंजाम पाया है इसीलिये कार्रवाई नहीं हो रही। जब ब्लॉक स्तर पर सुनवाई नहीं हुई तो हमने तत्कालीन सीडीओ से प्रकरण की शिकायत किया लेकिन उन्होंने भी शिकायती पत्र को रद्दी की टोकरी में डाल दिया। अब इस मामले में हमने ग्राम्य विकास मंत्री को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग उठाया है।

पात्रों की भी नहीं सुन रहे गुहार

ग्राम सभा में राजेश कुमार पुत्र काली प्रसाद, बिट्टन पत्नी राजेश व पवन पुत्र मेवालाल जैसे अपात्रों को आवास आवंटन किया गया है। वही अपात्र को आवास आवंटन की शिकायत गांव के पात्र व्यक्ति वारिक पुत्र हादी ने मुख्यमंत्री से की है। उसका कहना है कि हम सालों से पतरा डालकर परिवार को लेकर रह रहे हैं। हम आवास की पात्रता श्रेणी में है।ं इसके बावजूद हमें योजना का लाभ नहीं दिया गया। ग्राम सभा में तमाम अपात्र को प्रधान ने लाभ पहुंचाया है। जिसकी जांच होनी चाहिये।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें