सुल्तानपुर : कूरेभार विकास क्षेत्र में सीडीओ ने किया ताबड़तोड़ निरीक्षण

सुल्तानपुर। जिले के तेजतर्रार आइएएस अधिकारी अंकुर कौशिक ने ताबड़तोड़ कूरेभार ब्लाक के दो गौवंश आश्रम स्थल के साथ अमृत सरोवर और मनरेगा योजना के अंतर्गत बन रहे निर्माणाधीन बाउंड्रीवाल का आकस्मिक निरीक्षण किया। बताते चलें कि डायनामिक मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने सबसे पहले कूरेभार ब्लाक के बीडीओ ज्ञानेंद्र मिश्र के साथ वृहद गोवंश आश्रय स्थल सिरवारा का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 499 गोवंश में (नर 211 एवं मादा 188) संरक्षित एवं स्वस्थ्य पाये गये। आश्रय स्थल पर किन्ही कारणों से गोवंशो की ईयर टैगिंग नही हुई। जिसे सीडीओ अंकुर कौशिक ने तत्काल टैगिंग कराने के निर्देश दिये।

निरीक्षण करते सीडीओ अंकुर कौशिक

निरीक्षण के दौरान पानी की चरही में गन्दगी पायी गयी। उन्होंने निर्देशित किया कि यहाँ के चरही की नियमित रूप से साफ-सफाई करायें। साथ ही गोवंशों को ठंड से बचाव हेतु समुचित व्यवस्था कराने के भी निर्देश दिये गये। वहां से निकलते ही सीधे कूरेभार ब्लाक के ही अंतर्गत गोवंश आश्रय स्थल ममरखा पहुंचे। जहां निरीक्षण में गौशाला में 283 गोवंश मिले जिनमे से नर 162 एवं मादा 121 मिले जो संरक्षित और स्वस्थ्य पाये गये। साथ ही परिसर में निर्माणाधीन कक्ष का निरीक्षण भी किया गया। साथ ही निर्देशित किया गया कि यथाशीघ्र कक्ष को गुणवत्तायुक्त पूर्ण करायें।

मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक यही भर नही रुके पूरे लाव लश्कर के साथ उनका काफिला धड़धड़ाते हुए कूरेभार ब्लाक के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय डीहढग्गूपुर पहुचा जहां पर मनरेगा योजना के अन्तर्गत निर्माणाधीन बाउण्ड्रीवाल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्य पूर्ण पाया गया। आखिर में वहा से आइएएस अधिकारी सीडीओ अंकुर कौशिक का काफिला आकर अमृत सरोवर इटकौली पर रुका। जहां आकस्मिक निरीक्षण के दौरान कार्य गतिमान पाया गया। सीडीओ श्री कौशिक ने निर्देशित किया कि अमृत सरोवर समय के अन्तर्गत गुणवत्तायुक्त कार्य पूर्ण करायें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें