सुल्तानपुर। मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने जिले की पूर्वी सीमा पर स्थित करौंदीकला ब्लॉक के देवराजपुर गांव में निर्माणाधीन अमृत सरोवर का अचानक पहुंच कर निरीक्षण किया। मुख्य विकास अधिकारी श्री कौशिक के निरीक्षण के समय कार्य गतिमान पाया गया। सीडीओ ने जिम्मेदारों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि अमृत सरोवर का निर्माण कार्य ससमय गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराना सुनिश्चित करें। कार्य में लापरवाही कत्तई बर्दाश्त नहीं होगी। लापरवाह लोगों को दंडित किया जाएगा। निरीक्षण करने के बाद मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर खोदे जा रहे इन अमृत सरोवरों के कई उद्देश्य हैैं।
स्कूल में गंदगी देख नाराज हुए सीडीओ
एक तो वर्षा जल का संचय कर भूगर्भ जल स्तर को दुरुस्त करना है और दूसरे मनरेगा मजदूरों को काम देने की योजना है। उन्होंने कहा कि अमृत सरोवरों के निर्माण के बाद इनमें पानी भरा जाएगा। कुछ सरोवरों में पानी भरा भी जाने लगा है। उसके बाद फिर अमृत सरोवरों का सौंदर्यीकरण कराकर पौधारोपण होगा। हरी घास लगाकर ग्रीनरी विकसित की जाएगी, जहां बेंच लगाई जाएगी। सोलर स्ट्रीट लाइट भी लगाई जाएगी। इन्हीं अमृत सरोवरों पर स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराया जाएगा। अमृत सरोवर के निरीक्षण के बाद सीडीओ इसी करौंदीकला ब्लॉक क्षेत्र के मगरसन कला गांव स्थित गोवंश आश्रय स्थल का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुँचे।
निरीक्षण करने पहुंचे सीडीओ अंकुर कौशिक
सीडीओ के निरीक्षण के दौरान गोवंश आश्रय स्थल में 35 गोवंश (19 नर तथा 16 मादा) संरक्षित और स्वस्थ्य पाये गये। निरीक्षण में गोवंश आश्रय स्थल पर अभिलेख अद्यावधिक पाये गये तथा गोवंशो को हरा चारा इत्यादि दिया जा रहा है। सीडीओ श्री कौशिक ने पशु चिकित्साधिकारी को नियमित रूप से गोवंश आश्रय स्थल का नियममित निरीक्षण करते हुये आवश्यक चिकित्सीय उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। सीडीओ का निरीक्षण करने का सिलसिला यहीं नहीं रुका। उन्होंने इसी ब्लॉक क्षेत्र के जूनियर हाईस्कूल देवराजपुर में निर्माणाधीन बाउण्ड्रीवाल का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्य पूर्ण पाया गया। विद्यालय के निरीक्षण के दौरान सभी शिक्षक उपस्थित पाये गये। विद्यालय में गन्दगी देख सीडीओ ने नाराजगी जताते हुए स्कूल परिसर में नियमित रूप से साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये।