सुल्तानपुर । आगामी होली व शबे बारात चैत्र नवरात्र वाद रमजान को लेकर नवागत जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई । सामाजिक संगठनों व प्रभावशाली व्यक्तियों ने जहां त्योहारों को मनाने को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिए वही अफसरों ने शासन से निर्देश को अवगत कराया साफ सफाई व पानी का मुद्दा बैठक में गरमाया रहा जिले के सभी विभागों के अफसरों की मौजूदगी के बीच के बीच नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी का बैठक से गायब होना भी चर्चा का विषय रहा । शांति समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने सभी से परिचय प्राप्त किया । उन्होंने कहा सुल्तानपुर के विषय में उन्होंने काफी कुछ जाना है । होली और शबे बरात का त्यौहार एक साथ पड़ रहा है जिसको लेकर वह जन सहयोग से सकुशल संपन्न कराने का प्रयास करेंगी ।
जिला शांति समिति की बैठक में डीएम व एसपी ने मांगे सुझाव दिए शासन के निर्देश*
त्योहारों में खलल डालने वालों को चेताते हुए उन्होंने कहा कि त्योहारों के समय लोगों को आनंद में रहना चाहिए किसी भी प्रकार का बवाल या गैरकानूनी काम नहीं करना चाहिए क्योंकि मुकदमा होने पर उसे सालों झेलना पड़ता है और लोगों का अच्छा खासा कैरियर बर्बाद हो जाता है । उन्होंने खासकर युवाओं से अपील की कि शांति से त्यौहार मनाए और अपनी पढ़ाई लिखाई पर ध्यान दें जिससे उनका कैरियर बेहतर हो सके । डीएम ने सभी मातहत अधिकारियों को 24 घंटे मुख्यालय पर मौजूद रहने व हर हाल में फोन उठाने की नसीहत दी । एसपी सोमेन वर्मा ने नशे में टल्ली होकर बाइक राइडिंग वालों पर पुलिस की खास नजर रहेगी ।
सड़क पर अभद्रता करने वालों की गाड़ियां सीज होगी सड़क पर हुड़दंग करने वाले किसी भी प्रकार का बवाल काटने वाले निश्चित ही पुलिस थाने में होली मनाएंगे । मौलाना अब्दुल लतीफ ने शबे बरात के त्यौहार को लेकर वह होली जलने के समय को लेकर अपने विचार रखे त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के जिला सचिव अमर बहादुर सिंह जिला सुरक्षा संगठन के अध्यक्ष सरदार बलदेव सिंह नैयर रजा जैदी मौलाना उस्मान कासमी पूर्व सभासद दिनेश चौरसिया , राजदेव शुक्ल आदि ने त्योहारों को लेकर अपने विचार रखे ।
सभी ने प्रशासन से समय पर साफ सफाई कराने पेयजल की उपलब्धता कराने व विद्युत व्यवस्था को ठीक कराने की मांग की । अपर जिलाधिकारी प्रशासन बी प्रसाद ने परिवहन की व्यवस्था को त्योहारों के दौरान ठीक करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा किसी भी हालत में बस अड्डे पर भीड़ इकट्ठा नहीं होनी चाहिए निजी बस चालकों से भी वार्ता कर त्योहारों में बस चलाया जाए उन्होंने 77 बसों में से 23 बसों के नीलाम और गैर जनपद जाने से परिवहन के संकट को भी उजागर किया । उन्होंने आबकारी विभाग को भी अपनी जिम्मेदारी बढ़ाते हुए नकली शराब पर प्रतिबंध लगाने बाहर से आने वाली शराब पर भी कड़ी निगाह रखने रसायन युक्त व अवैध शराब पर भी कड़ी कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिया ।
उन्होंने जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर त्योहारों के दौरान अनिवार्य रूप से चिकित्सकों के ड्यूटी पर रहने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि अतिरिक्त चिकित्सक लगाकर चिकित्सा व्यवस्था ठीक की जाए । एंबुलेंस की व्यवस्था हर मार्ग पर तैनात रहे किसी भी घटना दुर्घटना में त्वरित लाभ पहुंचाया जा सके । बैठक में सभी तहसीलों के उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी डीपीआरओ आदर्श शुक्ल एक्सईएन हाइडिल गौरव तिवारी आशीष अग्रवाल मोहम्मद इलियास सुंदरलाल टंडन संतोष पाठक मोहम्मद रिजवान विनय सेन मोहम्मद जफर सिराज अहमद भोला गुलाम मोइनुद्दीन पंकज कसौधन आज़ादर हुसैन मोहम्मद राशिद हैदर अब्बास खान समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे ।