सुल्तानपुर। जिले के सभी सरकारी व मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अप्रैल माह लगते ही नए सत्र का शुभारंभ तो हो चुका है। किन्तु परिषदीय विद्यालयों के नौनिहालों को नई ड्रेस के लिए अभी इंतजार करना होगा। जानकारी देते हुए बीएसए दीवान सिंह यादव ने बताया कि इसके लिए अब तक शासन से कोई बजट आवंटित नहीं हुआ है। बीते सत्र में मिली धनराशि का उपभोग कर पूर्ण ड्रेस में छात्र-छात्राओं की फोटो अपलोड होने पर ही इस सत्र में भुगतान का फरमान जारी हुआ है।
बताते चलें कि जिले में 2064 परिषदीय विद्यालय संचालित हैं। बीता शिक्षा सत्र कोरोना से प्रभावित रहा। भौतिक कक्षाएं नहीं शुरू हुईं तो शासन ने बच्चों के यूनिफार्म, जूता, मोजा, बैग के लिए 1100 रुपये अभिभावकों के खातों में भेजने की व्यवस्था की। कक्षा एक से आठ तक के दो लाख 77 हजार 345 छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के खाते में धनराशि भेजी जानी थी। करीब 40 हजार खातों में विभिन्न कारणों से अब तक धनराशि नहीं भेजी जा सकी। इससे उन सभी छात्रों और अभिभावकों में निराशा व्याप्त है।
उन्हें अब भी पिछली रकम मिलने का इंतजार है। वहीं नए सत्र के लिए इस मद में अब तक बजट नहीं आया है। इससे ड्रेस का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं की उम्मीदों को झटका लगा है। शासन ने एक पत्र जारी कर कहा है कि पूर्ण ड्रेस के साथ बच्चे की फोटो प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। इसकी जिम्मेदारी संबंधित प्रधानाध्यापक को दी गई है। नए सत्र में यूनिफार्म के लिए अभी कोई आदेश नहीं आया है। गत दिनों आए आदेश के मुताबिक पुराने बजट का उपभोग करने व साक्ष्य देने के बाद धनराशि दी जाएगी। इस बार भी डीबीटी के जरिए अभिभावकों के खाते में सीधे भुगतान होगा।