SULTANPUR : 50 लाख की फिरौती के लिए दो बच्चों अपहरण, नहीं मिले तो एक को फावड़े से काट डाला, दूसरे की हालत नाजुक

लखनऊ। सुल्तानपुर जिले में एक नौकर ने 50 लाख की फिरौती के लिए अपने मालिक के भरोसे का कत्ल करते हुए उनके दो बेटों का अपहरण कर लिया और जब तक पुलिस वहां पहुंच पाती अपहरणकर्ताओं ने दो मासूम बेटों में से एक की फावड़े से गला काट कर बेरहमी से हत्या कर दी जबकि दूसरे को बेहद गंभीर हालत में लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस के मुताबिक इस पूरी घटना का साजिशकर्ता घर का विश्वासपात्र नौकर रघुवर यादव था, जिसने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर अपहरण की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद सभी अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से एक को गोली भी लगी है। इस मामले के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। और दूरदराज इलाके से लोगों की भीड़ टेंट व्यवसाई के यहां उमड़ पड़ी है।

यूपी: किडनैपिंग के बाद फिरौती नहीं मिली दो बच्चों को फावड़े से काटा, एक की मौत

फिरौती के बाद था हत्या का प्लान 

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जख्मी लड़के दिव्यांश (8) को देखने लखनऊ ट्रामा सेंटर पहुंचे और डॉक्टरों को उसे बचाने की हर मुमकिन कोशिश करने की हिदायत दी। अपहरण में जान गंवाने वाला बच्चा श्रेयांश (6) कक्षा एक छात्र था। अपहरणकर्ताओं ने उसका गला भी फावड़े से काटा था। अपहरणकर्ताओं ने उसके बड़े भाई दिव्यांश (8) की भी हत्या करने की पूरी कोशिश की थी लेकिन ऐन वक्त पर पुलिस ने उस मकान पर धावा बोलकर उन्हें घेर लिया जिसमें ये बच्चे छिपाए गए थे। दिव्यांश के सिर पर फावड़ा मारा गया है और वह कोमा में है। बदमाशों का मंसूबा फिरौती लेकर दोनों बच्चों को कत्ल करना था क्योंकि इसकी साजिश जानने वालों ने रची थी और बच्चे उन्हेें पहचानते थे।

सुल्तानपुर: दिनदहाड़े दो बच्चों का अपहरण, नहीं मिले 50 लाख तो एक को उतारा मौत के घाट

स्कूल से दोनों बच्चो को किया अपहरण 

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की गोसाईगंज थाना इलाके में रहने वाले टेंट व्यवसाई राकेश कुमार के दो बेटों दिव्यांश (8) व श्रेयांश (6)द्वारिकागंज पुलिस चौकी इलाके के एक स्कूल कक्षा दो व1 के छात्र है। गुरुवार की दोपहर घर का नौकर रघुवर यादव जब उन्हें स्कूल लेने पहुंचा तो बच्चे वहां नहीं थे। उसने यह सूचना व्यवसाई को दी। घरवालों ने स्कूल पहुंचकर शिक्षक व गार्ड से पूछा तो उन्हें पता चला कि बाइक पर सवार दो लोग बच्चों को बैठा कर ले गए हैं। इस दौरान जब बच्चों की तलाश की जा रही थी तभी व्यवसाई राकेश के मोबाइल पर कॉल आई कि बच्चे उनके पास हैं। बच्चों को अगर जिंदा देखना चाहते हो तो ५० लाख रुपए दे दो।

टेंट व्यवसाई बेहद खास और भरोसेमंद था नौकर 

बदमाशों ने उसे पुलिस को सूचना देने पर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने की भी धमकी दी। पुलिस को सूचना दी गई और काल डिटेल व सर्विलांस की मदद से मामले की छानबीन शुरू हुई। पुलिस ने घरेलू नौकरों से जब पूछताछ शुरू की तो राकेश ने रघुबर को घर का सबसे विश्वासपात्र बताते हुए इस घटना से दूर रखने तक की बात कही। इधर एसपी अनुराग वत्स ने स्वॉट टीम व क्राइम ब्रांच को मामले में लगा रखा था और उसने रघुबर को भी हिरासत में ले रखा था। इसी दौरान पुलिस ने करौंदिया मोहल्ले के एक मकान को घेरा और यहां एक बच्चा खून से लथपथ व दूसरा बेहोश पाया गया। पुलिस का दावा है कि मुठभेड़ में बदमाश शिवपूजन को गोली लगी है और उसे अस्पताल ले जाया गया है।

नौकर ने तीन लोगो के साथ मिल दिया घटना को अंजाम 

शिव पूजन राय सुल्तानपुर जिले के कौड़ा गांव का है। एसपी अनुराग वत्स के मुताबिक इस वारदात का सूत्रधार वही घरेलू नौकर रघुबर निकला जिस पर घर वालों को सबसे ज्यादा विश्वास था। एसपी के मुताबिक रघुबर ने फिरौती के लिए साजिश रची थी और उसने अपने तीन साथियों सूरज, हरिओम व शिव पूजन को शामिल करके यह वारदात अंजाम दी। उसने बच्चों को इन बदमाशों पहचनवाया और बच्चों को इनकी बाइक से भेजा। पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।

घायल मासूम दिव्यांश का CM योगी आदित्यनाथ ने जाना हाल 

सुल्तानपुर अपहरण: घायल मासूम दिव्यांश का CM योगी आदित्यनाथ ने जाना हाल

50 लाख की फिरौती के लिए सुल्तानपुर में टेंट व्यवसायी के दो मासूम बेटों का अपहरण के बाद बदमाशों ने पकड़े जाने के डर से छोटे बेटे की हत्या कर दी और एक को अधमरा कर दिया. गंभीर रूप से घायल दिव्यांश का लखनऊ के ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्रामा सेंटर पहुंचकर घायल दिव्यांश का हालचाल जाना और डॉक्टरों को अच्छे से अच्छा उपचार मुहैया कराने का निर्देश भी दिया.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें