सुल्तानपुर: उच्च अधिकारियों से की गई परिषदीय स्कूलों में समय परिवर्तन की मांग

सुल्तानपुर। बुधवार को जिले के उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने कड़ाके की ठंड और शीतलहरी के दृष्टिगत परिषदीय स्कूलों में समय परिवर्तन के लिए जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर मांग की है।

जनपदीय प्रवक्ता निजाम खान ने बताया कि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय और जिला मंत्री डॉ0 हृषिकेश भानु सिंह ने परिषदीय विद्यालयों में अध्ययन करने वाले अधिकांश छात्र-छात्राओं के पास उनके परिवार की अत्यंत कमजोर आर्थिक स्थिति है जिसके कारण ठंड से बचाव के उचित संसाधन उपलब्ध नही है।

इसलिए स्कूलो में बच्चों के बीमार पड़ने, कोल्ड स्ट्रोक जैसी समस्या आने की प्रबल संभावना हो रही है। साथ ही घने कोहरे के कारण दृष्यता शून्य हो गई। जिससे मार्ग में दुर्घटना की आशंका बढ़ गयी है। इस प्रतिकूल परिस्थिति में मानवीय आधार पर छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रख कर स्कूल समय 9 बजे 3 बजे के स्थान पर प्रातः10 बजे से अपराह्न 2 बजे करने की मांग किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें