सुल्तानपुर। प्रभु श्रीराम के पुत्र महराज कुश की धरा पर कमल सरोवर के रूप में भक्ति के साथ देशभक्ति का संगम दिखाई देने जा रहा है। जिले के मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स के सार्थक प्रयास से आदि गंगा गोमती के इस पावन तट पर कमल सरोवर के रूप में जिस पर्यटन स्थल को संवारने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है, उसी आदि गंगा गोमती की पावन धारा में भगवान राम ने लंका विजय के बाद स्नान करके ब्रह्म हत्या के पाप से मुक्ति पाई थी।
अब मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स के सार्थक एवं साहसिक प्रयास से वह पावन धाम धोपाप पर्यटन का तीर्थ बनने जा रहा है। धोपाप धाम को संवारने और तीर्थाटन बनाने के साथ पर्यटन स्थल बनाने की दिशा में सीडीओ एवं प्रदेश के सुपर कॉप आईएएस अफसरों में शुमार अतुल वत्स ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए जो संजीदगी दिखाई उसी का परिणाम है कि सीडीओ श्री वत्स का ड्रीम प्रोजेक्ट कमल सरोवर पर्यटन स्थल के रूप में धोपाप संवर रहा है।
सीडीओ का ड्रीम प्रोजेक्ट ‘कमल सरोवर’ जल्द होगा पूरा
लम्भुआ-जमखुरी मार्ग के किनारे तीन हेक्टेयर क्षेत्रफल में फैले इस तालाब को कमल सरोवर के रूप में विकसित करने का कार्य चल रहा है। मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स के व्यक्तिगत प्रयास से ड्रीम प्रोजेक्ट ‘कमल सरोवर’ को पर्यटन के लिहाज से विकसित करने में विकास विभाग विशेषकर मनरेगा विभाग जुटा हुआ है। उपायुक्त मनरेगा अनवर शेख ने बताया कि अब तक कुल 27.69 लाख रुपये खर्च हो चुके हैं। आंशिक चहारदीवारी बन गई है। शौचालय निर्माणाधीन है। मनरेगा पार्क के बीच से इंटर लाकिग सड़क बनाई जा रही है। सीडीओ अतुल वत्स के इस ड्रीम प्रोजेक्ट कमल सरोवर को जल्द पूरा करने के लिए अभी 30 लाख रुपये और खर्च होने का अनुमान है।
भगवान राम के जीवन काल के प्रसंगों का होगा दर्शन
तालाब के चारों तरफ 660 मीटर लंबी इंटरलाकिग सड़क बनाने का काम जल्द शुरू होगा। करीब 90 मीटर दूरी में सड़क की चैड़ाई आठ और 570 मीटर दूरी में यह छह फीट चैड़ी होगी। 10 लाख रुपये की लागत से आकर्षक मनरेगा पार्क बनाया जाएगा। पर्यटकों के आकर्षण के लिए पार्क में भगवान श्रीराम की भव्य एवं दिव्य प्रतिमा स्थापित होगी। जिसमें एक फौव्वारा लगेगा और पर्यटकों की सुविधा के लिए एक कैंटीन भी बनाई जाएगी।
कमल सरोवर के किनारे किड्स जोन बनाकर बच्चों के खेलने की व्यवस्था की जाएगी। जिससे कि पर्यटन के लिए पहुंच रहे पर्यटकों के परिवार व बच्चों की भी जरूरतें पूरी हो सकें। आखिर में एक फेमिली हट बनाने की योजना भी है। उपायुक्त मनरेगा अनवर शेख ने बताया कि निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। व्यवस्था संचालन के लिए एक समूह का चयन किया जाएगा। जो सरोवर की देखभाल भी करेगा।