सुलतानपुर : महीनों से खराब पड़ी जिला अस्पताल की डिजिटल एक्सरे मशीन, मरीजों को हो रही परेशानी

सुलतानपुर। जिला अस्पताल में डेढ़ माह से डिजिटल एक्सरे मशीन खराब पड़ी है। पूर्व में प्रतिदिन जिला अस्पताल में डेढ़ सौ से लेकर दो सौ लोगों का चिकित्सक की सलाह पर डिजिटल एक्सरे कराया जाता था। मशीन खराब होने से अस्पताल पहुंचने वालों को प्राइवेट पैथालाजी की शरण लेनी पड़ रही है। आपको बताते चलें कि जिला अस्पताल में डिजिटल एक्सरे मशीन खराब होने के संबंध में एक नोटिस भी कक्ष के बाहर चस्पा किया गया है।

जिला अस्पताल का बंद डिजिटल एक्स-रे कक्ष

मात्र एक सामान्य एक्सरे मशीन काम कर रही है। शनिवार को धम्मौर के रहने वाले दंपति अवधराज और सावित्री जिला अस्पताल पहुंचे थे।दंपती को खांसी के साथ ही सांस फूलने की शिकायत थी। ओपीडी में बैठे चिकित्सक डॉ.अविनाश गुप्ता ने दंपति की जांच की और उन्हें डिजिटल एक्सरे कराने को कहा। दंपति जब डिजिटल एक्सरे कराने कक्ष में पहुंचे तो वहां मशीन खराब होने का नोटिस चस्पा था।

दंपति ने प्राइवेट पैथालॉजी में एक्स-रे कराया

मशीन खराब होने की जानकारी होने पर दंपति ने अस्पताल के बाहर प्राइवेट पैथालॉजी में जाकर डिजिटल एक्स-रे कराया। दंपति ने बताया कि उन्हें सात सौ रुपये खर्च करने पड़े। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ0. एससी कौशल ने बताया कि डिजिटल एक्सरे मशीन बनाने के लिए सोमवार को टेक्नीशियन सामान के साथ अस्पताल में पहुंचेगे। इसके बाद दो दिन तक मशीन दुरुस्त करने का काम होगा। बुधवार या फिर बृहस्पतिवार से एक्स-रे शुरू हो जाने की उम्मीद है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें