सुल्तानपुर : मुर्गी पालन से फैल रही बीमारी, डीएम से हुई शिकायत

जयसिंहपुर-सुल्तानपुर। गांव की आबादी से महज सौ मीटर दूर मुर्गी पालन से जहा ग्रामीणों को बदबू से गुजरना पड़ रहा है, वही गभीर व संक्रामक रोगो के फैलने के खतरे बढ़ गए। ग्रामीण जब विरोध करते हैं तो दबंग किस्म के मुर्गी पालक व्यवसायी मारपीट करने लगता है। मारपीट की घटना की सूचना लोगो ने पुलिस से की है। जिसका मुकदमा भी दर्ज है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री समेत अन्य आला अधिकारियों से शिकायत कर आबादी के करीब स्थित मुर्गी फार्म हटवाने की मांग की है।

दबंग किस्म का है मुर्गी पालक व्यवसायी

मामला गोसाईगंज थाना क्षेत्र के डीहढग्गूपुर गांव से जुड़ा हुआ है। गांव निवासी संतोष कुमार सिंह पुत्र शिव कुमार सिंह, रवींद्र सिंह पुत्र कृष्ण मणि सिंह ने मुख्यमंत्री समेत अन्य आला अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी सुलतानपुर को शिकायती पत्र सौपते हुए बताया कि गांव निवासी कृपा सिंह पुत्र हरिहर प्रसाद सिंह ने गांव की आबादी से महज सौ मीटर दूर मुर्गी फार्म खोल रखा है। गांव के नजदीक मुर्गी फार्म होने के चलते पूरे गांव में उसकी बदबू आती है। साथ ही गंभीर व संक्रामक रोगों के खतरे ज्यादा बढ़ गए हैं।

आरोप है कि गांव के कुछ लोग जब मुर्गी फार्म व्यवसाई से मुर्गी फार्म को दूर खोलने की बात करते हैं तो दबंग किस्म के मुर्गा पालन व्यवसाई मारपीट करता है। गांव निवासी रविंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार को जब मैं कृपा सिंह को रोकने के लिए गया था तो उन्होंने मेरे साथ मारपीट की।

जिसकी शिकायत उन्होंने थाना गोसाईगंज में की थी और पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया है। वहीं अन्य ग्रामीणों ने बताया कि मुर्गी पालन संचालक अब तक कई लोगो से मारपीट कर चुका है। वही मुर्गी पालन से जहां गांव में बदबू आती है वही गंभीर व संक्रामक रोग हो सकते हैं। इसलिए प्रशासन को चाहिए कि मुर्गी फार्म को उस जगह से हटवा कर मानक के अनुरूप दूसरी जगह स्थापित कराया जाए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें