लम्भुआ-सुल्तानपुर। प्रसवकाल में संक्रमण रोकने, जैव कचरा निस्तारण व प्रसव कक्ष की साफ सफाई तथा अभिलेखों के रख रखाव के मद्देनजर सीएचसी प्रतापपुर कमैचा का जिला स्वास्थ्य सलाहकार की टीम ने निरीक्षण किया। इस दौरान कमियों को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए तत्काल सुधार के निर्देश दिए।
मंगलवार दोपहर बाद जिला मातृ स्वास्थ्य सलाहकार सुजीत कुमार मौर्य उत्तर प्रदेश तकनीकी सलाहकार डॉ0 हैदर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर कमैंचा के प्रसव कक्ष का गहन निरीक्षण किया। जहां न्यूबॉर्न बेबी केयर यूनिट का निष्प्रयोज्य है। प्रसव कक्ष में साफ-सफाई व कचरा निस्तारण की व्यवस्था सुचारू ढंग से नहीं पाई गई।
अभिलेखों को सही ढंग से भरा तक नहीं गया था। अभिलेखों के निरीक्षण में पाया गया कि प्रसव बाद धात्री माताओं को समय पूर्व डिस्चार्ज कर दिया जाता है। उन्हें ब्रीफिंग भी सही ढंग से नहीं दी जाती। इस पर टीम ने नाराजगी जाहिर किया। निरीक्षण के समय प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डॉ0 आर एस यादव, बीटीएम दिनेश सिंह मौजूद रहे।