सुल्तानपुर : सभी विकास खंडों में लगेगा उद्यमिता जागरूकता शिविर

सुल्तानपुर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता से मिलकर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री तथा लघु उद्योग भारती के जिला संयोजक रवीन्द्र त्रिपाठी ने विभिन्न समस्याओं से संबंधित मांग पत्र जिलाधिकारी को दिया था। जिसमें अधिक से अधिक लोग उद्योग लगाएं, जिले में उद्यमिता का विकास हो, उद्यमिता को बढ़ावा मिले और जनपद में नए नए उद्योग लगे।

इसके लिए श्री त्रिपाठी ने मांग किया था कि सभी विकास खंडों में उद्योग विभाग तहसील वार शिविर लगाकर उद्योग लगाने हेतु इच्छुक व्यक्तियों नवयुवकों नव युवतियों को उद्योग लगाने के लिए जागृत किया जाए। उन्हें सभी सरकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया जाए और जिले में नए उद्योग लगाने का प्रयास विभाग द्वारा किया जाए। यह मांग त्रिपाठी ने प्रमुखता से जिलाधिकारी के समक्ष उठाई थी। जिलाधिकारी ने उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र को इस संबंध में शिविर लगाने के लिए निर्देश दिया था।

जिसके क्रम में उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र ने सभी विकास खंडों में उद्यमिता जागरुकता शिविर लगाने की तिथि तय की है। पत्र पर संज्ञान लेकर यथाशीघ्र कार्यवाही करने पर रवीन्द्र त्रिपाठी ने जिलाधिकारी तथा उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह एक सार्थक प्रयास होगा और इससे जिले में नए-नए उद्योग लगेंगे तथा नए-नए रोजगार के अवसर लोगों को प्राप्त होंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें