सुल्तानपुर : सीबीएसई के सभी विषयों की शुरू परीक्षा

सुल्तानपुर-सीबीएसई के प्रमुख विषयों की परीक्षा हुई । जिले में 7 हजार 6 सौ 32 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं । जिले के 9 केन्द्रों पर सोमवार को इंटरमीडिएट के हिन्दी विषय की परीक्षा हुई । दरअसल सीबीएसई की परीक्षा के लिए जिले में 9 विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। सीबीएसई की परीक्षा के लिए 10 वीं कक्षा के लिए 4 हजार 2 सौ 6 विद्यार्थी एवं 12 वीं कक्षा के परीक्षा के लिए 3 हजार 4 सौ 26 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

इसमें स्टेला मेरिस कॉन्वेंट स्कूल में 7 सौ 9,सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 12 सौ 66,महर्षि विद्या मंदिर योगीपुराम में 5 सौ 90,केंद्रीय विद्यालय अमहट में 7 सौ 58,कमला नेहरू बाल शिक्षण संस्थान लाल डिग्गी में 14 सौ 99,गोपाल पब्लिक स्कूल ओमनगर में 7 सौ 01,टाइनी टॉट्स पब्लिक स्कूल में 8 सौ 27,त्रिभुवन देवी एकेडमी कादीपुर में 6 सौ 27,एस.के.प्रेसिडेंसी स्कूल ओदरा में 6 सौ 55 विद्यार्थी परीक्षा देंगे।परीक्षा में कुल 7 हजार 6 सौ 32 छात्र होंगे शामिल।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें