सुलतानपुर। हमेशा की तरह रविवार को गोमती मित्रों ने सीताकुण्ड घाट पर साप्ताहिक स्वच्छता श्रमदान चलाकर गोमती को साफ सुथरा करने में अहम भूमिका अदा की। गोमती मित्रों ने हर दरवाजा खटखटाया, हर चैखट चूमी, हर सक्षम से निवेदन किया, अपने स्तर पर लगातार प्रयास किया।
सीताकुण्ड घाट पर गोमती मित्रों ने किया स्वच्छता श्रमदान
अब उम्मीद नई सरकार से है। शायद आदि गंगा मां गोमती की स्वच्छता की जिम्मेदारी भी प्राथमिकता के आधार पर तय की जाएगी। साप्ताहिक श्रमदान के दिन एक अनौपचारिक चर्चा में प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह व मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी कहते हैं कि जिन्हें जीवनदायिनी कहते थे उनका खुद का जीवन संकट में है और अब गेंद सरकार के पाले में है।
गोमती तट की सफाई में जुटे गोमती मित्र
इस मौके पर मौजूद गोमती मित्र अजय प्रताप सिंह, मुन्ना सोनी, संत कुमार प्रधान, मुन्ना पाठक, डॉ0 कुंवर दिनकर प्रताप सिंह, अजय वर्मा, आलोक तिवारी, अनिल सिंह, अर्जुन यादव, तेजस्व पांडेय, अनुराग मिश्रा, राज, लकी, दिव्यांश, प्रांजल, आयुष, आदित्य, अभय, हैप्पी आदि ने भी सरकार से अनुरोध किया है।