जयसिंहपुर-सुल्तानपुर। गुरुवार की देर शाम अज्ञात कारणों से आवासीय छप्पर में आग लग जाने से हजारों का नुकसान हो गया। आग लगने की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने अपने निजी संसाधनों से आग पर काबू पाते हुए घटना की सूचना स्थानीय लेखपाल को दी। सूचना पर पहुंचे लेखपाल ने आग से हुए नुकसान का आकलन करते हुए रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर दी है।
ग्रामीणों ने किया आग पर काबू, लेखपाल ने किया नुकसान का आकलन
जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के टांडा बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित मेहाइया गांव निवासी पप्पू पुत्र स्व गोकुल के आवासीय छप्पर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। हल्ला गुहार पर पहुंचे ग्रामीण जब तक अपने निजी संसाधन से आग पर काबू पाते तब तक आवासीय छप्पर में रखा हुआ खाद्यान्न सामाग्री, भूसा, बिस्तर, मोटरसाइकिल, के साथ पशुशाला में बंधी गाय झुलस कर घायल हो गई। आग पर काबू पाने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना हल्का लेखपाल महेश सिंह को दी। सूचना पर पहुंचे हल्का लेखपाल आग से हुए नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट उच्च अधिकारियो को प्रेषित कर दी है।