सुल्तानपुर । कोतवाली देहात क्षेत्र के घासीपुर गांव के निकट प्रधान ढाबा पर हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और गोली लगने से दूसरा व्यक्ति घायल हो गया । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है ।
एसपी ने घटना स्थल का निरीक्षण कर हत्यारों की गिरफ्तारी का दिया निर्देश
घटना थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के घासीपुर गांव के पास स्थित प्रधान ढाबे की है । पुलिस के मुताबिक शहर से सटे प्रधान ढाबा पर दो पक्षों में अचानक गोलियां चलने से हड़कंप हड़कंप मच गया। लोग इधर- उधर भागने लगे । गोली चलने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गोली लगने से दूसरा व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया । जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है । मौके पर पहुंची देहात कोतवाली पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। कोतवाल अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने कहा कि गोली कांड की जांच पड़ताल की जा रही है ।
डेड बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेजी जा रही है । उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी ली जा रही है । घटना आपसी रंजिश की बताई जा रही है । हत्यारों की संख्या आधा दर्जन से अधिक की जानकारी प्राप्त हो रही है । उधर घटना की सूचना मिलते ही एसपी सोमेन बर्मा घटना स्थल पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर गिरफ्तारी का निर्देश दिया । अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की है । एसपी सोमेन बर्मा ने हत्यारों के बहुत जल्द गिरफ्तार होने की बात कही है ।