सुल्तानपुर : साठ बच्चों का हुआ मुफ्त स्वास्थ्य परीक्षण

सुल्तानपुर। बच्चों के पठन पाठन एवं जरूरतमंद लोगों के भोजन के लिए कार्य कर रही युवाओं की टीम द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद की मानी जानी डॉक्टर आस्था त्रिपाठी की अगुवाई में कुशल चिकित्सकों की टीम ने 60 बच्चों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया।

बाल सृजन टीम ने लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर

डॉ.आस्था त्रिपाठी ने बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया एवं उन्हें जरूरी दवाएं भी उपलब्ध करायी। डॉ. ताबिश ने बच्चों को साफ सफाई कैसे रखनी है इन आदतों को सिखाया। डॉ.अमृता, डॉ. अंजुम, डॉ. फायका ने बच्चों को भोजन कैसे और क्या खाना है, इसके बारे में बताया एवं बच्चो को व्यायाम कैसे करना है ये चीजे सिखाई। टीम की तरफ से जितेंद्र श्रीवास्तव एवं सरिता यादव ने सबका माल्यापर्ण देकर स्वागत किया।

जनपद में दिया गायत्री परिवार के संरक्षण में युवा अभिषेक सिंह एवं निशान्त द्विवेदी की अगुवाई में एक टीम बच्चांे की शिक्षा एवं जरूरतमन्दों के भोजन के लिए कार्य कर रही है। टीम बाल सृजन से मयंक द्विवेदी ने सबका धन्यवाद दिया। मौके पर अभिषेक सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, निशान्त द्विवेदी, अर्पित, कुलदीप शर्मा, रंजीत आदि कई लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें