जयसिंहपुर-सुलतानपुर। आचार्य चाणक्य महाविद्यालय महमूदपुर सेमरी में गुरुवार को शासन से प्राप्त निशुल्क टेबलेट के वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे महाविद्यालय के फैकेल्टी ऑफ फार्मेसी के फाइनल ईयर के 63 छात्र छात्राओं को निशुल्क टेबलेट का वितरण किया गया।
टेबलेट के साथ छात्र छात्राएं
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में आए महाविद्यालय के प्रबंधक पूर्व एमएलसी डा0 ओम प्रकाश त्रिपाठी ने मां सरस्वती और आचार्य चाणक्य की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का फूलो की माला पहनाकर और गीत गाकर उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्रबंधक डा0 ओम प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि अपना लक्ष्य सामने रखकर पढ़ाई करे और सरकार द्वारा दिए गए इस टैबलेट का प्रयोग अपने ज्ञान की वृद्धि के लिए करे।
इस मौके पर उन्होंने छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए मेहनत के साथ अपना लक्ष्य प्राप्त करने को कहा। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के अंग्रेजी अध्यापक अमर शर्मा ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के अध्यक्ष नटौली इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य राम पूजन तिवारी ने किया।
इस मौके पर वार्ड न. 17 के जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि डा0 सूरज कुमार, संत तुलसीदास पीजी कॉलेज कादीपुर के भूगोल विभाग प्रोफेसर डा0 इंद्रशेखर उपाध्याय, विशिष्ट अतिथि केसरी प्रसाद मिश्र, प्राचार्य डा0 बी.पी.पांडेय, इंद्रजीत दुबे, वीरेंद्र प्रताप दूबे आदि महाविद्यालय के समस्त स्टाफ के साथ मौजूद रहे।