सुल्तानपुरं । गोमती मित्र मंडल परिवार की स्वच्छता जागरूकता यात्रा स्वच्छ कुशभवनपुर, स्वच्छ सीता कुंड धाम, निर्मल अविरल मां गोमती की धारा के संकल्प के साथ अनवरत जारी है। न थकान है, न तनाव, न चेहरे पर शिकन है, न ही विश्राम का भाव। बस अखंड विश्वास कि एक दिन होंगे कामयाब। संरक्षक रतन कसौधन एवं प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह बड़े ही स्पष्ट शब्दों में कहते हैं कि आमजनों का आशीर्वाद गोमती मित्रों के विश्वास को बल प्रदान करता है।
मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी ने मां गोमती की आरती में उमड़ती भीड़ का जिक्र करते हुए कहा कि लोगों का सीता कुंड धाम तक आना गोमती मित्रों की सफलता की कहानी कहता है। एक कदम आगे बढ़ाते हुए गोमती मित्र मंडल ने गोमती मित्र मंडल क्लब का गठन करते हुए युवाओं को खेलकूद के प्रति उत्साहित करने का भी प्रयास किया है। उसी के तहत शनिवार को अर्जुन यादव के नेतृत्व में टीम ने रायबरेली में अंतर्जनपदीय कबड्डी प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हुए हरियाणा में होने वाली राष्ट्रीय स्पर्धा में अपना स्थान सुनिश्चित किया।
यह भी परिवार की एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। श्रमदान में मुख्य रूप से संत कुमार प्रधान, अजय प्रताप सिंह, सेनजीत कसौंधन दाऊ, अनुज प्रताप सिंह, अरविंद सोनी, राजेश पाठक, मुन्ना सोनी, अजय वर्मा, सुजीत कसौंधन, राजा भैया, सोनू सिंह, प्रांजल, तेजस्व पांडेय वासु, आलोक तिवारी, गोलू, अर्पित, शिवांश आदि उपस्थित रहे।