बल्दीराय-सुल्तानपुर। जिला पंचायत अध्यक्ष पति एवं ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह से 5 लाख रंगदारी मांगने का मामला जिले में सामने आया है। रंगदारी देने में आनाकानी करने पर हिस्ट्रीशीटर ने ब्लॉक प्रमुख के चार पहिया वाहन का शीशा तोड़ दिया। घटना से पूरे जिले में हड़कंप मच गया है। एसपी ने पूरे प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं। पूरा मामला सुल्तानपुर जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरा बारा मऊ गांव से जुड़ा हुआ है। अमृत जलाशय की खुदाई का निरीक्षण करने जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह के पति व ब्लॉक प्रमुख शिव कुमार सिंह बुधवार को मौके पर गए थे। इसी दौरान हिस्ट्रीशीटर से कुछ वाद विवाद हुआ और इस दौरान हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद अरशद पवार समेत अन्य लोगों ने ब्लाक प्रमुख के वाहन पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। ब्लाक प्रमुख शिव कुमार सिंह के तीन समर्थकों को चोट लगने के बाद सामने आई है।
एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज
5 लाख रंगदारी नहीं दिए जाने के प्रकरण में यह पत्थरबाजी की घटना को अंजाम दिया गया है। बल्दीराय थाने पर मारपीट करने अराजकता फैलाने रंगदारी मांगने समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। घटना से जिले में चर्चा का माहौल गर्म हो गया है। पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में आया है। बल्दीराय थाना अध्यक्ष को मुकदमा दर्ज कर तत्काल ऐसे अपराधिक किस्म के व्यक्ति को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए हैं। कानून व्यवस्था का अनुपालन कराया जा रहा है।
ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह ने बताया कि बल्दीराय क्षेत्र के गौरा बारामऊ क्षेत्र पंचायत निधि से अमृत सरोवर बनाने का काम चल रहा है। काम करने वाले लोगों को अरशद पवार कई बार भगा दे रहा था। हमको सूचना मिली तो हम भी घर से पहुंचे। पांच लाख रुपए रंगदारी नहीं देने पर काम नहीं करने की धमकी दी गई है। हमारे लड़कों से मारपीट की गई है । हमारे वाहन पर पत्थरबाजी की गई है। बदमाश ने कहा कि देखता हूं, थाने में जाकर आप क्या कर लेते हैं। इसीलिए हमने मुकदमा दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है।