जयसिंहपुर-सुल्तानपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र में टांडा-बांदा हाईवे पर शुक्रवार की सुबह हुए सड़क हादसे में बस्ती जिले में तैनात संयुक्त खंड विकास अधिकारी (ज्वाइंट बीडीओ) की मौत हो गई। हालाकि इस दौरान कार चालक को हल्की चोटें आई हैं। घटना को देख मौके पर पहुंचे आसपास के लोग ने दोनों को गाड़ी से बाहर निकलवाकर एंबुलेंस से सीएचसी भेजवाया। लेकिन तब तक उसमे से एक की मौत हो चुकी थी।दुर्घटना जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के बहली भोजा का पुरवा गांव के पास की है। जहां बस्ती जिले के नगर कोतवाली के बैरियहवा में रहने वाले भुआल सिंह (50) कार से प्रयागराज जा रहे थे। कार पिपरा निवासी पवन कुमार चला रहा था।
सुबह करीब 6 बजे कार जैसे ही टांडा बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बहली भोजा का पुरवा गांव के पास पहुंची ही थी कि अचानक कार असंतुलित होकर हाईवे के किनारे गड्ढे में पलट गई। घटना को देख आसपास के लोग तत्काल मदद के लिए पहुंचे और दोनों लोगों को बाहर निकाला। लोगो ने उन्हें एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंहपुर भेजवाया। जहां चिकित्सकों ने भुआल सिंह को मृत घोषित कर दिया। चालक के मुताबिक, भुआल बस्ती जिले के गौर ब्लाक में संयुक्त खंड विकास अधिकारी के पद पर तैनात थे। कुछ दिन पहले ही उन्हें पदोन्नति मिली थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि मोड़ होने के कारण तेज रफ्तार कार पलटने से यह हादसा हुआ। यहां आए दिन ऐसे हादसे होते रहते हैं। लेकिन जिम्मेदार इसकी ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
भुआल सिंह मूलरूप से जौनपुर जिले के मडि़याहूं, जमालापुर के रहने वाले थे। इन्होंने बस्ती शहर में मकान बनवा लिया था। पत्नी रेखा सिंह और अपने दो बच्चे किंजल (8) और अभिजीत (2) के साथ वह बस्ती में ही रहते थे। चालक का कहना है कि वे किसी मुकदमे के सिलसिले में प्रयागराज जा रहे थे। भुआल सिंह की अचानक सड़क हादसे में हुई मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।