जयसिंहपुर–सुलतानपुर। जयसिंहपुर थाना क्षेत्र में देवरी तारनपट्टी गांव में सोमवार की सुबह जमीनी विवाद को लेकर आपस में दो पक्षों की भिड़ंत हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने लाठी-डंडे से एक-दूसरे पर प्रहार कर दिया। जिससे महिलाओं समेत करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सीएचसी जयसिंहपुर ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
मामला जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के बिरसिंहपुर चौकी अंतर्गत देवरी तारन पट्टी गांव का है। जहां उषा देवी मिश्रा पत्नी अजय कुमार मिश्र की पुत्री की 26 मई को शादी होने की वजह से वह अपने घर के सामने साफ सफाई कर रही थी। इसी बीच दूसरे पक्ष के शैलेश मिश्रा पुत्र श्यामलाल साफ सफाई करने से मना करने लगे। दोनो में विवाद इतना बढ़ गया कि दोनो पक्षों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। बातों ही बातो में दोनो पक्षों में गाली गलौज होने लगी। धीरे-धीरे मामले ने इतना तुल पकड़ लिया कि दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी-डंडे चलने लगे। इस मारपीट में देवपत्ती 70 वर्ष पत्नी रविंद्रनाथ, उषा देवी 35 वर्ष पत्नी अजय कुमार मिश्र, अनिल मिश्र 50वर्ष पुत्र रविंद्रनाथ व कपिलदेव मिश्रा 42 वर्ष पुत्र रविंद्रनाथ घायल हो गए। जिसमें कपिल देव और उषा देवी को गंभीर चोटों की वजह से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वही इसी मारपीट में दूसरे पक्ष के शैलेश मिश्रा 38 पुत्र श्यामनारायण व श्यामनारायण 75 पुत्र रामप्रताप घायल हो गए, जिसमें शैलेश मिश्रा को जिला अस्पताल रेफर किया गया। दोनों पक्षों की ओर से जयसिंहपुर कोतवाली में तहरीर दी गई है। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनोँ पक्षों को उपचार व मेडिकल के लिए जयसिंहपुर सीएचसी भेज दिया। इस बाबत जयसिंहपुर कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बात करने पर बताया कि दोनो पक्षों के महिला और पुरुष चोटिल है। दोनो पक्षों से प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।