कुड़वार-सुल्तानपुर। श्रम विभाग द्वारा कुड़वार बाजार में रविवार को साप्ताहिक बन्दी घोषित किया गया है। लेकिन यहां कोई नियम का पालन नहीं होता है। इन दिनों जिले भर में व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर राज्य कर विभाग की छापेमारी तेजी से चल रही है। जिसके चलते कुड़वार के सारे व्यापारी मोबाइल शॉप, इलेक्ट्रिक इलेक्ट्रानिक, मिष्ठान, कपड़े, जूते चप्पल, सर्राफा आदि के दूकानदार सेल टैक्स(जीएसटी) के नाम सुनकर व्यापारी अपनी अपनी दुकानों के शटर नीचे गिरा दिए। व्यापारियों में राज्य कर विभाग के दहशत का माहोल बना रहा।
कुड़वार कस्बे में कोरोना काल में लाक डाउन के दौरान जिस तरह का सन्नाटा रहा वहीं जीएसटी टीम की छापेमारी के दहशत से रविवार को भी बाजार में देखने को मिला। लोगों ने अपने अपने घरों में बैठ कर फिर एक बार चर्चा करते हुए लॉकडाउन को याद किया।
बताते चलें कि केवल कुड़वार बाजार ही नहीं तकरीबन जिले की सभी बाजारों का यही हाल रहा। जिन बाजारों में रविवार को साप्ताहिक बन्दी नहीं है वहां भी बाजारों में व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बन्द रखे। जीएसटी छापेमारी से दुकानदारों में हाड़कम्प मचा हुआ है। छोटे दुकानदार हो या बड़े सभी अपनी दुकानें बंद कर रखे थे। कुड़वार के आसपास के कुछ बाजारों में भी बंदी का असर दिखा। जिससे ग्राहकों को काफी परेशानी हुई। बाजार बंद देख ग्राहक मायूस होके वापस अपने घरों को लौट गये।
दूकानें बन्द कर चम्पत हुए व्यापारी- बल्दीराय तहसील क्षेत्र व कस्बा कूरेभार में व्यवसाईक प्रतिष्ठानों पर सेलटैक्स विभाग द्वारा छापेमारी की सूचना पर दुकानें बंद कर व्यापारी चम्पत हो गए। कूरेभार कस्बे में कपड़ा विक्रेता, जरनल स्टोर, केराना स्टोर, आभूषण विक्रेता सहित इलेक्ट्रॉनिक व मोबाइल शाप की दुकानें बंद रही।
सरकारी राजस्व/टैक्स चोरी की शिकायत पर व्यापारियों में हड़कंप मचा रहा। कूरेभार कस्बे के सेमरी सम्पर्क मार्ग, धनपतगंज सम्पर्क मार्ग, जनपद अयोध्या रोड व सुलतानपुर मार्गो पर स्थित कई व्यवसायिक दुकानो का शटर बन्द रहा। वही बल्दीराय तहसील क्षेत्र के पारा, वलीपुर, बल्दीराय, देहली बाजार, रसूलपुर, बघोना आदि बाजारों में दुकानों के शटर बन्द रहे। चर्चाएं हैं कि बिना किसी बिल के ही मंहगे दामों पर वस्तुओं का विक्रय कर दुकानदार जनता की जेब पर डाका डालते थें। सेल टैक्स विभाग की छापेमारी जिले में चर्चा का विषय बना रहा।