सुल्तानपुर: मायके में विवाहिता ने दुपट्टे से फांसी लगाकर की आत्महत्या

धनपतगंज-सुल्तानपुर। धनपतगंज थाना अंतर्गत कोरो गांव में बीती रात घर के अंदर महिला ने दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है। घटना के अनुसार कोरों गांव में घर के अंदर दुपट्टे के सहारे शीलू उम्र 22 वर्ष ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

परिजनों को इसकी जानकारी सुबह 6 बजे दरवाजा खुलवाया गया तो दरवाजा नहीं खुला। किसी तरह दरवाजा तोड़कर घर वाले जब अंदर गए तो देखा कि शीलू दुपट्टे के सहारे लटकी हुईं थी। जब उसको उतारा गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतका की शादी एक वर्ष पूर्व हो चुकी थी।

लेकिन वह अपने मायके में ही रहती थी। इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी श्रीराम पाण्डेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आत्महत्या के कारणों की जांच चल रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक