जयसिंहपुर-सुल्तानपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की विवाहिता का इलाज के दौरान मौत होने से क्षेत्र में हड़कम्प मचा हुआ है। वहीं मौत की सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने कोतवाली में तहरीर देकर ससुरालीजनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है।
मामला जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के अठैसी गांव का है। जहां गुरुवार की देर शाम करीब 8 बजे गांव निवासी जितेंद्र कुमार की पत्नी पूजा उर्फ आरती की तबियत अचानक खराब हो गई। आनन फानन में उसे इलाज के लिये जिला चिकित्सालय सुलतानपुर ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई।
मौत की सूचना दूसरे दिन किसी व्यक्ति द्वारा फोन से प्राप्त होते ही मायके वाले सुलतानपुर पहुंच गए और उन्होंने ससुराली जनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए जयसिंहपुर कोतवाली में लिखित तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है। विदित हो कि सूर्यकुमार पुत्र स्व0 जगदीश निवासी ग्राम घनघारी थाना कप्तानगंज जिला आजमगढ़ ने जयसिंहपुर कोतवाली में तहरीर देते हुए आरोप लगाया है।
वह अपनी पुत्री पूजा उर्फ आरती की शादी दस वर्ष पूर्व जितेंद्र सिंह पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम अठैसी थाना जयसिंहपुर जिला सुलतानपुर के साथ की थी। शादी के बाद से ही ससुराली जनों द्वारा रुपये की मांग की जाती रही। जिसे पूरा न कर पाने की वजह से ससुरालीजनों द्वारा उसे मार पीटकर प्रताडि़त किया जाता रहा है। जिसके चलते मेरी पुत्री की हत्या कर दी गई है।
मृतक विवाहिता के पिता ने जयसिंहपुर कोतवाली में पति, सास, ससुर व अन्य ससुराली जनों के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। वही मृतका के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। मृतका अपने पीछे दो पुत्र अंश 8 वर्ष व आरु 4 वर्ष को छोड़ गई। बच्चो का रो रोकर बुरा हाल है।
इस संबंध में जब जयसिंहपुर कोतवाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में है शव को पोस्टमोर्टम के लिये भेज दिया गया है। शादी हुए दस वर्ष हो गये है, उसके दो बच्चे भी हैं। ससुराली जन सभी घर पर ही मौजूद है। मायके पक्ष द्वारा अगर तहरीर मिलती है तो जांचोपरांत मुकदमा दर्ज किया जाएगा।