सुल्तानपुर : EO से हुई सभासद की नोक-झोंक, डीएम ने लिया संज्ञान

सुल्तानपुर। नगर पालिका अध्यक्ष बबिता जयसवाल के कार्यकाल समाप्त होने के बाद शासन के निर्देश पर डीएम रवीश गुप्ता नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष बनाए गए हैं। पालिका के नोडल अधिकारी के रूप में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मनोज पांडेय को पालिका चलाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। शुक्रवार को शहर के दरियापुर वार्ड के निवर्तमान सभासद राजदेव शुक्ला ने डीएम एवं एडीएम वित्त एवं राजस्व को पत्र लिखकर वार्ड की बदहाल सफाई व्यवस्था का हवाला दिया।

उन्होंने अधिशासी अधिकारी श्याम इंद्र मोहन चैधरी पर वार्ड की सफाई व्यवस्था बिगाड़ने, सफाई कर्मियों से अवैध वसूली कराने, वार्ड में कूड़ा उठाने के लिए दी गई ठेलिया को नगरपालिका द्वारा वापस मंगाकर गायब किए जाने का गंभीर आरोप मढ़ा है। जिस पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मनोज पांडेय नगर पालिका पहुंचे। एडीएम के सामने ही अधिशासी अधिकारी की सभासद से बहस हो गई।

नपा पहुंचकर सफाई व्यवस्था की बैठक में हुए शामिल दिए कड़े निर्देश

आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला। मामला बिगड़ते देख एडीएम एफआर ने सभासद को व्यवस्था दुरुस्त करने का आश्वासन देते हुए बीच-बचाव किया।पालिका में निरीक्षण के दौरान अलमारी पर बेतरतीब ढंग से रखे गए एसेसमेंट रजिस्टर को देखकर एडीएम एफआर का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया। उन्होंने मौके पर अधिशासी अधिकारी और टैक्स इंस्पेक्टर को कड़ी फटकार लगाते हुए पत्रावली वा दस्तावेजों को संरक्षित करने का निर्देश दिया। शहर के सफाई सुपरवाइजर व सहायकों की बैठक के दौरान उन्होंने बढ़ती गर्मी के साथ-साथ मच्छर जनित बीमारियों से रोकथाम के लिए विशेष सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया। नगर पालिका में सफाई कर्मियों से हो रही वसूली पर उन्होंने कहा कि यदि कोई भी कर्मचारी अवैध रूप से पैसे की मांग करता है तो वह सीधे उनसे शिकायत करें।

जिन वार्डों में सफाई व्यवस्था खराब मिलेगी या शिकायत आयेगी वहां के सफाई नायक का वेतन रोका जाएगा। डीपीएम साधना सिंह को विशेष जिम्मेदारी देते हुए वार्ड में फागिंग मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए दवा के छिड़काव के लिए कार्यक्रम बनाने को कहा। डीएम रवीश गुप्ता भी दल बल के साथ नगर पालिका परिसर पहुंचे। जहां उन्होंने शहर के सफाई सुपरवाइजर व उनके सहायकों की बैठक में भाग लिया। सभी कर्मचारियों को अच्छा काम करने के लिए डीएम ने प्रोत्साहित तो किया। वही जिम्मेदारों को भी ज्यादा जिम्मेदारियों से काम करने के लिए निर्देशित किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें