सुल्तानपुर : विधायक ने सभासदों के साथ बैठक कर सुनी समस्याएं

सुल्तानपुर । विधायक सुलतानपुर एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह चुनाव में किये गए वायदों को पूरा करने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे हैं। मोहल्लों में विकास करवाने के वायदे को पूरा करने के लिये शनिवार को उन्होंने नगर पालिका परिषद के करीब सभी सभासदों के साथ विकास भवन के प्रेरणा सभागार में एक बैठक की और उनकी समस्यायों के निदान के लिये अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में विनोद सिंह ने सभासदों को आश्वस्त किया है कि किसी भी हाल में उनकी समस्याओं का निस्तारित किया जाएगा।

सभासदों की समस्यायों को निस्तारित करने के लिए अधिकारियों को दिये निर्देश

उन्होंने कहा कि मोहल्ले में रुके विकास कार्य जल्द से जल्द करवाये जाए। यदि उसमें कोई दिक्कत आ रही है तो उन्हें अवगत कराएं और हर हाल में उसका हल निकाला जाय। विनोद सिंह ने अधिकारियों और सभासदों को आश्वस्त किया है कि अगर विकास के लिये बजट की कमी हो तो विधायक निधि के साथ साथ शासन से भी बजट लाकर यहां विकास की रफ्तार बढ़ाई जाय। बैठक के दौरान विनोद सिंह के इस प्रयास की सभासदों ने जमकर सराहना की और कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करने का आश्वासन दिया।

वहीं विधायक विनोद सिंह को एडीएम एफआर मनोज पाण्डेय, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता धीरज सिन्हा, विद्युत वितरण खण्ड में अधिशाषी अभियंता प्रथम, डूडा के परियोजना प्रबंधक, राज्य सेतु निगम के परियोजना प्रबंधक मुकेश कुमार, जलनिगम के अधिशाषी अभियंता आरएस यादव, नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी श्यामेन्द्र मोहन चैधरी समेत तमाम अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि उनके निर्देशों का पूर्णतया पालन करवाया जायेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें