सुल्तानपुर। सिविल कोर्ट(दीवानी न्यायालय) का नया भवन लम्भुआ तहसील क्षेत्र के मिश्रपुर-पुरैना और सदर तहसील क्षेत्र के लोहरामऊ ग्राम पंचायत में बनेगा। शहर के सीताकुंड घाट के नजदीक अंग्रेजी हुकूमत में बनें करीब सौ साल पुराने भवन में संचालित सिविल कोर्ट (दीवानी न्यायालय) को नया आशियाना (भवन) के लिए जमीन मिल गई है और सहमति पत्र पर किसानों के हस्ताक्षर होते ही सिविल कोर्ट (दीवानी न्यायालय) का नया भवन बनना शुरू हो जाएगा। सिविल कोर्ट के भवन निर्माण के लिए कुल 40 एकड़ जमीन ली जा रही है। जिसमें से ढाई एकड़ जमीन सरकारी(बंजर) खाते की है, बाकी साढ़े सैंतीस एकड़ जमीन किसानों से खरीदी जानी है।
लम्भुआ तहसील के मिश्रपुर-पुरैना व सदर के लोहरामऊ से ली जाएगी 40 एकड़ जमीन
अंग्रेजी हुकूमत में बनें करीब सौ साल से भी ज्यादा पुराने भवन में संचालित सिविल कोर्ट(दीवानी न्यायालय) के नए भवन निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध कराने के लिए राजस्व महकमा जुट गया है। सिविल कोर्ट का नया भवन सदर तहसील क्षेत्र के लोहरामऊ ग्राम पंचायत और लम्भुआ तहसील क्षेत्र के मिश्रपुर-पुरैना ग्राम पंचायत के किसानों से ली जा रही है, जो करीब 40 एकड़ होगी। राजस्व कर्मी गांवों में भूस्वामियों से सहमति पत्र पर हस्ताक्षर कराने के लिए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि लम्भुआ तहसील क्षेत्र के ग्राम मिश्रपुर-पुरैना से 15 एकड़ जमीन लेने की तैयारी है, जिसमें से ढाई एकड़ जमीन सरकारी यानी कि बंजर जमीन है, बाकी साढ़े बारह एकड़ जमीन किसानों से ली जायेगी।
इसी तरह सदर तहसील क्षेत्र के लोहरामऊ ग्राम पंचायत के किसानों से तकरीबन 25 एकड़ जमीन किसानों से लेने की जोरदार तैयारी है। क्षेत्रीय लेखपाल और कानूनगो को किसानों से उनसे सहमति पत्र पर हस्ताक्षर कराने के लिए लगाया गया है। सिविल कोर्ट के लिए बनने वाला भवन लोहरामऊ ग्राम पंचायत के राजस्व ग्राम महानपुर के पूर्वी सिरे से नेशनल हाईवे-56 पर स्थित हनुमानगंज बाजार से पहले जाने वाले बाईपास के किनारे करीब साढ़े तीन सौ मीटर लम्बी जमीन पर बनाए जाने की कसरत शुरू है।
सिविल कोर्ट जिला मुख्यालय से करीब 8 किमी दूर ग्रामीण क्षेत्र में जाने से शहरवासियों को 24 घण्टे लगने वाले जाम से निजात मिलेगी और वाहनों से निकलने वाले धुंए से होने वाले पर्यावरण प्रदूषण से भी मुक्ति मिलेगी।
मुख्य राजस्व अधिकारी बोले- मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन ने बताया कि सिविल कोर्ट के नए भवन निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सदर तहसील के लोहरामऊ गांव और लम्भुआ तहसील क्षेत्र के मिश्रपुर-पुरैना गांव में भवन के लिए जमीन चिन्हित किया गया है। सभी जरूरी प्रक्रियाओं को पूरा किया जा रहा है।