सुलतानपुर : अब सामान्य टिकट पर सुपरफास्ट ट्रेनों में सुहाना सफर करेंगें मुसाफिर

सुलतानपुर । सामान्य टिकट पर अनारक्षित बोगियों में भी सफर करने के लिए पहले से आरक्षित कराने के नियम को रेल मंत्रालय ने बदल दिया है। पिछले दो सालों से आरक्षित किए गए रेलगाडि़यों के कोच  अब अनारक्षित कर दिए गए हैं। जल्द ही मुसाफिर पहले की तरह खिड़की से सीधे टिकट खरीद कर अनारक्षित कोच में सफर कर सकेंगे। पुरानी व्यवस्था बहाल होने से लोगों को प्रमुख ट्रेनों में सामान्य टिकट पर यात्रा करने की सुविधा मिलेगी।

पिछले दो साल पहले रेलवे ने कोरोना महामारी फैलने पर ट्रेनों से अनारक्षित बोगियों की व्यवस्था को खत्म कर दिया था। इसके बाद यात्रियों को द्वितीय श्रेणी के लिए भी पहले से रिजर्वेशन कराना होता था। रेलवे की इस व्यवस्था से लोगों को काफी असुविधा होती थी। यात्रियों की इसी असुविधा को देखते हुए रेलवे ने बीते 10 दिसंबर से वाराणसी से चलकर लखनऊ तक जाने वाली प्रतिदिन चलने वाली शटल एक्सप्रेस व बेगमपुरा एक्सप्रेस पर सामान्य टिकट से यात्रा करने की बहाल कर दी थी। लेकिन अन्य ट्रेनों पर यात्रा करने के लिए लोगों को अभी तक सेकंड सीटिंग का आरक्षण कराना पड़ता है। होली के त्योहार से पहले रेलवे मंत्रालय ने बड़ा फैसला लेते हुए रेलवे की तरफ से अब अनारक्षित टिकट पर सभी ट्रेनों में सफर करने की सुविधा बहाल कर दी गई है। रेल मंत्रालय के इस फैसले से आम नागरिकों को काफी राहत मिलेगी। पैसेंजर रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर विपुल सिंघल की तरफ से दिए गए आदेश में कहा गया है कि कोरोना के पहले जिस तरह अनारक्षित कोच लगाए जाते थे, जल्द ही हुए सभी ट्रेनों में लगने लगेंगे।  मतलब यह कि यात्री बिना रिजर्वेशन के पहले की तरह जनरल बोगी में सफर कर सकेंगे। सुलतानपुर स्टेशन से होकर 130 से अधिक ट्रेनों का संचालन होता है। पुरानी व्यवस्था बहाल होने से जिले के लोगों को सफर में सुविधा मिलेगी।

अभी सुलतानपुर स्टेशन से सिर्फ शटल और बेगमपुरा एक्सप्रेस में ही सामान्य टिकट पर यात्रा करने की व्यवस्था लागू है। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार इन दोनों ट्रेनों से प्रतिदिन सुलतानपुर स्टेशन से लखनऊ तक सफर करने वाले यात्रियों की संख्या करीब 300 है। इस तरह दोनों ट्रेनों से सुलतानपुर स्टेशन को प्रतिदिन लगभग 30 हजार का राजस्व मिलता है। यहां से गुजरने वाली श्रमजीवी, सद्भावना, हिमगिरी, महामना,  सुहेलदेव, फरक्का एक्सप्रेस, सुलतानपुर लोकमान्य तिलक, कुंभ सुपरफास्ट, कोटा पटना, इंदौर पटना, काशी महाकाल अप, अप-डाउन एक्सप्रेस समेत करीब 31 जोड़ी ट्रेनों पर यात्रा के लिए लोगों को सेकंड सीटिंग का रिजर्वेशन कराना पड़ता है। इन ट्रेनों में जनरल कोच लगाए जाने की व्यवस्था बहाल होने से सुलतानपुर स्टेशन से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में दोगुने का इजाफा होने की उम्मीद जताई जा रही है। सामान्य टिकट काउंटर पर टिकटों की बिक्री भी बढ़ेगी, जिससे रेलवे का राजस्व भी बढ़ेगा। मुख्य वाणिज्य निरीक्षक ज्योति स्वरूप श्रीवास्तव ने बताया कि प्रमुख ट्रेनों में सामान्य कोच लगाने का आदेश लागू होने से सुलतानपुर रेलवे स्टेशन का राजस्व बढ़ेगा। अभी लखनऊ वाराणसी के बीच सामान्य टिकट पर यात्रा करने के लिए 2 जोड़ी सुपरफास्ट ट्रेनें ही हैं। पुरानी व्यवस्था लागू होने पर सुलतानपुर स्टेशन से रोज लखनऊ और वाराणसी आने जाने के लिए विकल्प के रूप में अन्य सुपरफास्ट ट्रेनों की सुविधा मिलेगी।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

+ 31 = 40
Powered by MathCaptcha