जयसिंहपुर-सुल्तानपुर। तहसील क्षेत्र के जयसिंहपुर मोतिगरपुर दोस्तपुर थाना अंतर्गत चोरियों की बाढ़ सी आ गई थी। चोरों को पकड़ कर खुलासा करने में पुलिस असहाय नजर आ रही थी। चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर की निगरानी में स्थानीय पुलिस फोर्स के साथ एसओजी टीम को भी लगाया गया था। स्थानीय पुलिस बल के साथ एसओजी की टीम भी क्षेत्र में सक्रिय थी।
पौने 3 किलो चांदी ढाई सौ ग्राम सोना के साथ 27 हजार की नकदी बरामद
प्रभारी निरीक्षक दोस्तपुर अनिल कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक मोतिगरपुर राजकुमार वर्मा, स्वाट प्रभारी उपेंद्र प्रताप के साथ पुलिस बल को बड़ी सफलता हाथ लगी। बढौली तिराहे के पास तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पूछताछ में क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं में शामिल होने की बात कही। साथ ही पकड़े गए अभियुक्तों की शिनाख्त पर एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए अभियुक्तों की शिनाख्त जीत बहादुर प्रजापति उर्फ जीतू पुत्र स्व राम जियावन निवासी लोकनाथपुर बालचन्द्र पट्टी थाना दोस्तपुर, अभिषेक उर्फ अखिलेश पुत्र स्व0 अशोक कुमार निवासी शाहपुर बगिया थाना दोस्तपुर, शीतला प्रसाद पुत्र भगवानदीन निवासी बिनवन सरैया थाना मोतिगरपुर, सुन्दरावती पत्नी शीतला प्रसाद निवासी सरैया थाना मोतिगरपुर के रूप में हुई।
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि पहले हम लोग रेकी करते थे। उसके बाद चोरी की घटना को अंजाम देते थे। चोरी में मिले रुपए व आभूषणों को आपस में बांट लेते थे। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से 2 किलो 750 ग्राम चाँदी के आभूषण 25 तोला सोने के आभूषण के साथ 27 हजार की नगदी बरामद हुई है। क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर कृष्णकांत सरोज ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ जनपद के थाना अखंड नगर, कोतवाली कादीपुर, थाना दोस्तपुर, थाना मोतिगरपुर व जयसिंहपुर कोतवाली में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पकड़े गए अभियुक्तों ने क्षेत्र में हुई चोरी की वारदातों में सम्मिलित होने की बात कही है।
पकड़े गए अभियुक्तों को न्यायालय भेजा गया। जहां से जेल भेजने की कार्रवाई की गई। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में मुख्य रूप से प्रभारी निरीक्षक दोस्तपुर अनिल कुमार मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक मोतिगरपुर राजकुमार वर्मा, स्वाट प्रभारी उपेंद्र प्रताप के साथ उ0नि0 सुशील कुमार थाना मोतिगरपुर, हे0का0 सन्तोष कुमार सिंह, स्वाट टीम, हे0का0 अनुराग सिंह सर्विलान्स टीम, हे0का0 समरजीत सरोज स्वाट टीम, हे0का0चा0 मोहम्मह शोएब थाना दोस्तपुर, का0 विकास सिंह स्वाट टीम, का0 चालक राहुल जयसिंह स्वाट टीम, का0 हिमांशु सचान थाना दोस्तपुर, का0 बादल थाना मोतिगरपुर, का0 सुनील यादव थाना मोतिगरपुर, रि0का0 दीपक कुमार थाना दोस्तपुर की मुख्य भूमिका रही।