सुल्तानपुर: जनता के आवागमन के लिए खुला पीपे का पुल

सुल्तानपुर । लम्भुआ तहसील क्षेत्र को कादीपुर तहसील क्षेत्र से जोड़ने वाला गोमती नदी के कटसारी घाट पर बनने वाला पीपों ( pontoon ) का पुल आम जनता के आवागमन के लिए खोल दिया गया है । इस पुल के निर्माण से जिले के विभिन्न हिस्सों से आने -जाने वाले लोगों के अलावा लम्भुआ तहसील क्षेत्र और कादीपुर तहसील क्षेत्र के लोग आसानी से कम समय में सुगम यात्रा कर सकेंगे। इससे आम जनता का समय और पैसा दोनों की बचत होगी ।पाइप का यह पुल लोक निर्माण विभाग खण्ड-3 द्वारा बनाया गया है।

पीपे के पुल निर्माण से जनता का बचेगा पैसा और समय

लोक निर्माण विभाग खण्ड-3 गोमती नदी के कटसारी घाट पर बनने वाला पीपे के पुल का निर्माण कार्य युद्ध स्तर किया है । इस पुल के निर्माण कार्य की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग खंड 3 को मिली थी । लोक निर्माण विभाग खंड 3 के आधीशासी अभियंता विजय कुमार ने बताया कि गोमती नदी के कटसारी घाट पर इस पुल के निर्माण से लोगों का आवागमन सुगम हो जाएगा । इस पुल के बन जाने से आम जनता का पैसा और समय दोनों की बचत होगी ।उन्होंने बताया कि यह पुल लम्भुआ तहसील क्षेत्र को कादीपुर तहसील क्षेत्र से जोड़ता है । इसके बन जाने से दोनों तहसील क्षेत्र के लोगों का समय और पैसा दोनों की बचत होगी ।

दो तहसीलों लम्भुआ और कादीपुर तहसील को जोड़ेगा पीपे का पुल

अधिशासी अभियंता श्री कुमार ने बताया कि गोमती नदी कटसारी के घाट पर बनें पीपा पुल लंभुआ तहसील के बरुआ उत्तरी संपर्क मार्ग से निकलकर कादीपुर तहसील के कटसारी गांव को जोड़ता है । उन्होंने बताया कि इस पुल के निर्माण से क्षेत्र के करीब एक लाख से अधिक लोगों को फायदा होगा । उन्होंने बताया कि इस पुल के निर्माण की मांग लोगों द्वारा बहुत पहले से की जा रही थी ।

इंजीनियर विजय कुमार के मुताबिक पुल के निर्माण से क्षेत्र के विकास की संभावनाएं काफी बढ़ गई हैं । उन्होंने बताया कि पुल के निर्माण से मात्र 5 मिनट में गोमती नदी के इस पार से उस पार जाया जा सकेगा । एग्जीक्यूटिव इंजीनियर विजय कुमार ने दैनिक ” भास्कर” को बताया कि इस पीपी के पुल के निर्माण में 05 लाख रुपये खर्च किए गए हैं ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें