
सुल्तानपुर। राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बीए द्वितीय सेमेस्टर रक्षा एवं स्त्रातेजिक अध्ययन विषय की प्रायोगिक परीक्षा बुधवार नौ नवम्बर को होगी। यह जानकारी देते हुए विभागाध्यक्ष डॉ0.हीरालाल यादव ने बताया कि महाविद्यालय परिसर में सुबह नौ बजे से प्रारंभ होने वाली इस परीक्षा में लक्ष्मण सिंह बेलहरी महाविद्यालय मड़ई नुमायें के विद्यार्थी भी शामिल होंगे।
सभी विद्यार्थी प्रवेश पत्र परिचय पत्र और प्रायोगिक फाईल के साथ समय पर उपस्थित रहें। प्रायोगिक परीक्षा छूट जाने पर सम्पूर्ण जिम्मेदारी छात्र छात्राओं की होगी।