सुल्तानपुर: डीएम के आदेश पर करोड़ों की संपत्ति सीज

सुल्तानपुर। जिले में जिला प्रशासन ने सोमवार को एक बार फिर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इस क्रम में अपराध से अर्जित शशिवीर सिंह व राहुल सिंह की चार करोड़ 57 लाख की संपत्ति सीज की गई है। प्रशासनिक कार्रवाई के बाद से अपराधियों व माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई कोतवाली नगर के चुनहा पयागपट्टी क्षेत्र में की गई है।

अपराध से अर्जित की गई थी करोड़ों की संपत्ति

कोतवाली नगर के अमिलिया कला निवासी शशिवीर सिंह उर्फ गोलू और राहुल सिंह उर्फ प्रवीण सिंह पुत्र सतीश सिंह ने अपराध से चार करोड़ 57 लाख की संपत्ति अर्जित कर रखी थी। जिस पर जिला मजिस्ट्रेट रवीश गुप्ता के आदेश पर एसडीएम सदर सीपी पाठक और नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ने सोमवार को संयुक्त कार्रवाई की है। इस क्रम में एनाउंस करते हुए अपराध अर्जित भूमि के खिलाफ कुर्क करने की कार्रवाई हुई है। एसडीम सदर सीपी पाठक ने बताया कि उक्त कार्रवाई डीएम के आदेश पर हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें