सुल्तानपुर: सड़कों की मरम्मत का कार्य 10 नवम्बर से पहले होगा पूरा- लोक निर्माण विभाग

सुल्तानपुर। प्रांतीय खण्ड लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता सन्तोष मणि त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में सड़कों के निर्माण कार्य और गड्ढा मुक्त करने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। गड्ढों को भरने और सड़कों के नवनिर्माण के लिए निर्धारित लक्ष्य को तय समय के पहले हासिल कर लिया जाएगा।

निर्धारित लक्ष्य का पचास प्रतिशत मरम्मत कार्य हुआ पूरा

अधिशासी अभियंता प्रांतीय खण्ड त्रिपाठी ने बताया कि सरकार द्वारा तय समय सीमा के भीतर सड़कों के गड्ढा मुक्त करने का काम पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी तक गड्ढा मुक्त के लक्ष्य का करीब 50 फीसदी कार्य अचीव हो चुका है। अधिशासी अभियंता सन्तोषमणि त्रिपाठी ने कहा कि कुछ सड़कों की मरम्मत का कार्य 50 फीसदी पूरा हो चुका है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में जो भी सड़कें टूटी -फूटी हैं,उनको भी गड्ढा मुक्त किया जा रहा है।

सरकार द्वारा तय समयावधि के भीतर लक्ष्य को पूरा कर लिया जायेगा। त्रिपाठी ने बताया कि सड़कों में जगह-जगह उभरे गड्ढों को भरने के लिए विशेष मरम्मत अभियान युद्ध स्तर पर चल रहा है। गड्ढों के भरने के बाद अब लोगों की यात्रा सुगम होगी और वाहन चालकों को सहूलियतें मिलेंगी।

अधिशासी अभियंता त्रिपाठी के अनुसार जिले में 300 किलोमीटर की सड़कों का विशेष मरम्मत नवीनीकरण होना है। इसके सापेक्ष अभी तक 50 फीसदी कार्य हुआ है, यानी कि 150 किमी सड़क की विशेष मरम्मत का कार्य सम्पन्न हुआ है।  सड़कों के गड्ढों को भरने के लिए मौजूदा स्थिति का ध्यान रखते हुए मरम्मत कार्य को युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें