सुल्तानपुर: पठान मूवी के विरोध में उतरा संत समाज, फिल्म अभिनेता के जलाए पोस्टर

कूरेभार-सुल्तानपुर। संत समाज ने हिन्दू धर्म विरोधी फिल्मों के बहिष्कार का एलान करते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। तपस्वी छावनी के महंत ने कहा कि यदि फिल्मों में नहीं खत्म हुआ हिंदू धर्म का अपमान तो होगा बड़ा आंदोलन क्योंकि, बार बार बॉलीवुड की फिल्मों में हिंदू देवी देवताओं व भगवा का अपमान किया जा रहा है।

गौरतलब हो कि शहरुख खान की मूवी पठान का विरोध इन दिनों पूरे देश में तेजी से हो रहा है। जिसमें अभिनेत्री का ड्रेस जो भगवा रंग का दिख रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार अयोध्या तपस्वी छावनी के महंत जगतगुरु परमहंस जी महराज ने कूरेभार पहुंच कर फिल्म पठान के अभिनेता का पोस्टर जलाते हुए पठान मूवी द्वारा हिंदू समुदाय की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया।

जानकारी के मुताबिक गुरुवार को कूरेभार कस्बे में स्थित हनुमानगढ़ी पहुँचे अयोध्या के तपस्वी छावनी के महंथ जगत गुरु परमहंस ने बजरंग बली के दर्शन पूजन के उपरांत लोगों से मिले। इस दौरान उन्होंने कहा कि शाहरुख खान की आने वाली मूबी में भगवा रंग का अपमान हुआ है।

इसलिए उन्होंने सभी से इस फिल्म के बहिष्कार की अपील करते हुए, फिल्म अभिनेता का पोस्टर जलाया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी सिनेमाघर में यह फिल्म लगी तो उसे भी जला दिया जाएगा। इस दौरान हनुमानगढ़ी कूरेभार के अध्यक्ष ज्ञान चंद्र अग्रहरि, गोमती कसौधन, बजरंगी, संजीव अग्रहरि, हनुमान अग्रहरि, राम सजीवन वर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक