सुल्तानपुर । अब जबकि एक अप्रैल से नए शिक्षा सत्र का शुभारंभ “स्कूल चलो अभियान” से हो रहा है । ऐसे में अभी तक सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को जूते मौजे और यूनिफार्म की धनराशि नहीं मिल पाई है ।जिसके कारण बच्चे अभी तक यूनिफॉर्म और जूते मोज़े नहीं खरीद सके हैं । शिक्षा अधिकारी इसका मुख्य कारण अधिकांश बच्चों के अभिभावकों के खाते आधार कार्ड से लिंक नहीं होना बता रहे हैं । जिससे रुपए उनके खातों में ट्रांसफर नहीं किए जा सके हैं । अब जबकि नया शिक्षा सत्र एक अप्रैल से शुरू हो रहा है।
इन बच्चों को यूनिफॉर्म और जूते- मोजे का पैसा मिल पाना असंभव लग रहा है। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को मिड डे मील के साथ ही डीबीटी योजना के तहत निशुल्क किताबें ,यूनिफॉर्म और जूता- मोजा दिया जाता है । जिसके लिए धनराशि सीधे बच्चों के अभिभावकों के खाते में भेजे जाने के आदेश पहले से है । हर बच्चे के अभिभावकों के खाते में 12 सौ रूपये भेजे जाने का आदेश है । लेकिन इतना सबकुछ होने केबाद भी अधिकांश बच्चों के अभिभावकों के खाते में धनराशि अभी तक नहीं पहुंची है । जिससे सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले ज्यादातर बच्चे इससे वंचित रह गए हैं । बताया जा रहा है कि अभिभावकों के खाते आधार कार्ड से लिंक नहीं होने के कारण भेजी जाने वाली धनराशि ट्रांसफर नहीं हो रही है ।
कल से शिक्षा अधिकारियों की लापरवाही से नए शिक्षा सत्र का होगा शुभारंभ
अभिभावकों के खातों को आधार कार्ड से लिंक कराने के लिए शिक्षकों को जिम्मेदारी दी गई थी । लेकिन शिक्षकों की लापरवाही की वजह से अभी तक कुछ हो नहीं सका है । शिक्षकों और शिक्षा अधिकारियों की लापरवाही से अब तक इन बच्चों के अभिभावकों का आधार ही खाते से लिंक नहीं हो सका है । शिक्षा अधिकारियों के अनुसार सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले जिन छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के बैंक अकाउंट में पैसा पहुंच चुका है । उनकी मीटिंग करते हुए उन्हें ड्रेस जूता आज खरीदने के लिए प्रेरित करने के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है , ताकि अभिभावकों को प्रेरित करें तथा बच्चों की पूर्ण यूनिफार्म के साथ फोटो प्रेरणा पोर्टल पर एक सप्ताह के भीतर अपलोड करें ।
शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार यादव ने बताया कि जिन बच्चों के अभिभावकों के बैंक खातों में त्रुटि है उन्हें ठीक कराया जा रहा है । जल्द धनराशि बहुत जल्द हस्तांतरित कर दी जाएगी । बच्चों को यूनिफॉर्म और जूते मोज़े खरीदने केलिए सत्र शुभारंभ होने के बाद भी भेजी जाएगी , क्योंकि छात्रों का विभागीय पोर्टल पर पंजीकरण हो चुका है । उन्होंने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारियों को जल्द से जल्द आधार पेंडेंसी खत्म कराने के निर्देश दिए गए हैं । उन्हें यह भी निर्देशित किया गया है कि संबंधित प्रधानाध्यापक को निर्देशित करें कि प्रतिदिन बीआरसी मुख्यालय पर आधार बनवाने के लिए बच्चों को उपस्थित करें।