सुल्तानपुर। जिला अधिकारी जसजीत कौर के आदेश के क्रम में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु राजकीय इंटर कालेज सुलतानपुर में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय को दो दिवस में दो पालियों में प्रशिक्षित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक के आदेश के क्रम में जीआईसी सुलतानपुर के पांच कमरों में स्मार्ट टीवी लगाकर पीपीटी व वीडियो के माध्यम से मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। पीठासीन अधिकारी मतदान प्रक्रिया को बेहतर ढ़ग से संचालित कर सकें इसके लिए उन्हें पीठासीन अधिकारी की हस्त पुस्तिका भी वितरित की गई। जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय ने प्रशिक्षण का निरीक्षण करते हुए बताया कि प्रत्येक निकाय क्षेत्र में एक-एक पिंक बूथ भी बनाया गया है। आपने सभी मतदान कार्मिकों को निष्पक्ष व पारदर्शी मतदान कराने का निर्देश दिया। जिला प्रशिक्षण अधिकारी डा0. संतोष गुप्त ने बताया कि 11 मई को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान होगा।
मतदान पार्टी निर्धारित वाहन से ही मतदान कराने के लिए जायेंगे। स्टेट मास्टर ट्रेनर सत्यदेव पाण्डेय ने मतदान कार्मिकों के कार्य व दायित्व पर डेमो देते हुए बताया कि मतदाता के बायें हाथ की तर्जनी अंगुली पर अमिट स्याही लगाई जाएगी। स्टेट मास्टर ट्रेनर सुनील कुमार सिंह ने पार्टी रवानगी स्थल पर प्राप्त सामग्री के मिलान की चर्चा करते हुए बताया कि मतदान अधिकारी तृतीय, मतदाता को मत देने के लिए एरोक्रास की मुहर देंगे। प्रशिक्षण की व्यवस्था देख रहे डा0. जनार्दन राय ने बताया कि दो दिवस में कुल 795 मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षित किया गया। आपने बताया कि मतदान प्रक्रिया से संबंधित वीडियो को जनपद स्तर पर तैयार किया गया है। इसका लिंक भी सभी मतदान कार्मिकों को उपलब्ध करा दिया गया है। कंट्रोल रुम की व्यवस्था में प्रशासनिक अधिकारी इम्तियाज व भानु श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
प्रतिभागियों को प्रशिक्षित करने के लिए मास्टर ट्रेनर के रूप में रणवीर सिंह, डा0.हरिओम त्रिपाठी, शशांक शेखर सिंह, शरद चतुर्वेदी, शैलेष मौर्य, डा.एन.पी.सिंह, रणधीर सिंह, विनय प्रजापति, प्रदीप भार्गव, जगन्नाथ रावत, संतराम यादव, धु्रव मिश्रा, राम किशोर, रवींद्र सिंह, पिंकल तिवारी, राम किशोर, बैजनाथ ने सहयोग किया। प्रशिक्षण की पी.पी.टी.व वीडियो बनाने तथा संचालित करने में वकील अहमद व विपिन कुमार यादव ने बेहतर ढंग से सहयोग किया। प्रत्येक कमरे में पी.पी.टी.व वीडियो चलाने में अनुपम द्विवेदी, विनोद पाण्डेय, इमरान, मनदीप पाण्डेय ने टेक्निकल के रुप में सहयोग किया। प्रतिभागियों की उपस्थिति लेने में प्रदीप कुमार, आशुतोष सिंह, मृत्युंजय सिंह, विशेष श्रीवास्तव, एस.पी. सिंह, राम शंकर ने सक्रिय सहयोग किया।