जयसिंहपुर-सुलतानपुर। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से होकर जा रही कबाड़ से लदा पिकअप वाहन रात में अचानक चालक को नींद आ जाने की वजह से एक्सप्रेस वे पर डिवाडर से टकराकर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसकी चपेट में आकर पिकअप चालक की मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एक्सप्रेसवें पर पलटा पिकप
घटना जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र से होकर गुजरी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन-148 वें किलोमीटर के गोसैसिंहपुर के पास की है। जहां गुरुवार की रात हरदोई जिले के लोनार थाना क्षेत्र के बिरसिंहपुर निवासी पिकअप चालक रजनीश पाल शुक्रवार की रात आजमगढ़ से पिकअप पर कबाड़ लादकर लखनऊ की तरफ जा रहा था। जैसे ही वह रात करीव 3 बजे जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र से गुजरी एक्सप्रेस वे के 148 किलो मीटर पर पहुंचा।
चालक को नींद आ जाने की वजह से पिकअप वाहन अनियंत्रित
इसी बीच चालक को नींद आ जाने की वजह से पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर एक्सप्रेस वे पर पलट गया।सूचना के बाद मौके पर पहुंचे यूपीडा पेट्रोलिंग के कर्मचारी प्रेमपाल सिंह ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस और एंबुलेंस को दी। वही क्रेन की मदद से वाहन में फंसे चालक को बाहर निकलवाया। लेकिन इससे पहले चालक राजेश पाल की मौत हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को इसकी सूचना देकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही यूपीडा कर्मियों ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क से किनारे करवाकर यातायात बहाल करवाया।