सुल्तानपुर। नगर क्षेत्र में पशुपालकों द्वारा दुग्ध दोहन करने के बाद सड़कों पर छुट्टा छोड़ दिये जाने व उनकी सेवा सुरक्षा करने को लेकर उनके जिम्मेदार गोवंश संरक्षकों में खासा नाराजगी व्याप्त करते हुए गोवंश सामाजिक सेवा संगठन जिलाधिकारी से मिलकर जिम्मेदारों के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की मांग की है। राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी के जिला अध्यक्षएवरिष्ठ पत्रकार सर्वेश सिंह की अगुवाई में दर्जनों पत्रकारों ने अपनी भूमिका मजबूती से दिखाते हुए गोवंश पशुपालकों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।
जिला अध्यक्ष सर्वेश सिंह ने कहा कि गोवंश पालक अपने दुधारू जानवरों का दूध निकालने के पश्चात उन्हें छुट्टा सड़कों पर छोड़ देते हैं जिससे राहगीर चोटिल हो रहे हैं साथ.साथ जानवरों को भी चोटे पहुंच रही हैं। जिले में गोवंश सुरक्षा के नाम पर तमाम समाजिक सेवा संगठन चलाए जा रहे हैं। जिलाधिकारी की मुलाकात में सर्वेश सिंह ने बताया कि गाड़ियों की टक्कर से ऐसे कुछ दुधारू पशु चोटिल होकर जमीन पर गिर जाते हैं न ही पशु चिकित्सा विभाग और न ही।