सुल्तानपुर। नगरपालिका परिषद की सालाना बजट बैठक का सभासदों ने बहिष्कार कर दिया । बैठक में मात्र आठ सभासद ही पहुंचे थे। कोरम के अभाव में बैठक निरस्त करनी पड़ी। बोर्ड बैठक में चेयर मैन के समर्थन में सपा जिला उपाध्यक्ष सभासद अफजल अंसारी, बसपा नेता मो0आजम, मो0 आरिफ, श्रीमती शबनम, मनीष जायसवाल, संतोष मिश्र, विवेक गुप्ता, संदीप गुप्ता ही पहुंचे। शपथ ग्रहण के पूर्व ही बैठक में एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने पहुंचकर रजिस्टर पर हस्ताक्षर किया।
कोरम के अभाव में निरस्त करनी पड़ी बैठक
नगर पालिका के अध्यक्ष की मनमानी, असंवैधानिक कार्य तथा उनके पति अजय जायसवाल द्वारा मचाई गई लूट के खिलाफ दर्जन भर सभासद मुखर हो गए हैं। सफाई विभाग में दवा छिड़काव, फागिंग, चूना खरीद, निर्माण में धांधली, लाखों के डीजल चोरी, एलईडी लाइट खरीद के घोटाले, बोर्ड बैठक के रजिस्टर में कटिंग करने के गंभीर आरोपों को लेकर नगर पालिका के सभासद लामबंद हो गए। सालाना बजट बैठक का बहिष्कार करने वाले सभासद पांच सालो में चेयरमैन की बढ़ी संपत्तियों की जांच की मांग को लेकर आंदोलन करने की तैयारी में हैं। उन्होंने कोविड के दौरान बढ़ाये गये घरेलू व व्यापारिक टैक्स वापस लिए जाने की मांग भी की है।
सभासदों ने पाई-पाई का हिसाब होने तक बोर्ड बैठक का बहिष्कार करने की घोषणा की है। बहिष्कार करने वाले सभासदों में राजदेव शुक्ल, सुधीर तिवारी, सज्जाद अहमद, अमोल बाजपेई, अजय सिंह, अरुण सिंह, अरुण कुमार, मिथिलेश चैरसिया, माया सोनकर, मंगरू प्रजापति, मंजू सिंह, कुसुम लता, ज्योतिमा श्रीवास्तव आदि शामिल रहे। आतमजीत सिंह टीटू, प्रीती शर्मा, राकेश जायसवाल, मनोज चतुर्वेदी, विनोद पांडेय, विजय कुमार आदि सभासद भी अनुपस्थित रहे।