सुल्तानपुर। जनपद में राजस्वकर्मियों की कारगुजारी से एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। राम प्रसाद की मौत 11साल पहले हो चुकी थी। लेकिन शिव प्रसाद नाम व्यक्ति स्वयं को राम प्रसाद बताकर उसकी सम्पत्ति को हथियाना चाहता है।
बताते चलें कि ऐसा ही मामला बल्दीराय तहसील के गौहनिया मजरे हलियापुर से जुड़ा हुआ है। मृतक राम प्रसाद आईटीआई महरौली रोड गुड़गांव हरियाणा में बतौर सरकारी नौकरी करते थे और वे सेवानिवृत्त हो चुके थे और पटियाला में अपने भतीजे देव आनन्द के साथ रहते थे।
सरकारी कर्मचारी की मौत के सबूत को नजरन्दाज कर रहा राजस्व महकमा
उन्होंने मरने से पहले अपनी सारी सम्पत्ति अपने भतीजे के नाम कर दी थी। उनकी मृत्यु के पश्चात देव आनन्द ने अपने नाम खतौनी में दर्ज करवा लिया। लेकिन हद तब हो गयी जब शिव प्रसाद स्वयं को रामप्रसाद बताते हुए तहसीलदार एवं राजस्वकर्मियों को गुमराह कर उनकी प्रापर्टी हथियाना चाहता है।
उसके पास अन्य भाइयों का कोई दस्तावेज नहीं हैं। उनके परिवार में दो व्यक्ति सरकारी नौकरी करते थे जिनके सभीा दस्तावेज व उनके मृत्यु प्रमाणपत्र देव आनन्द के पास मौजूद है। लेकिन बल्दीराय तहसील के राजस्व अधिकारी उन दस्तावेजों को नजरन्दाज कर रहे हैं।