सुल्तानपुर : जेसीबी से तालाब की खुदाई कर बेची जा रही है मिट्टी

सुल्तानपुर। कोतवाली देहात क्षेत्र के अंतर्गत अभियाकलाँ के महादेवन धाम के पास मे बने तालाब की मिट्टी ग्राम सभा में मिट्टी खनन माफिया के द्वारा दिनदहाड़े जेसीबी मशीन लगाकर तालाब की मिट्टी का खनन किया जा रहा है। जिससे राजस्व विभाग को लाखों की क्षति हो रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र का एक खनन माफिया द्वारा ग्राम प्रधान की मिली भगत से खनन किया जा रहा है।

प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी की मिली भगत से बेची जा रही मिट्टी

कोतवाली देहात क्षेत्र के अंतर्गत लगातार कई दिनों से मिट्टी का खनन अवैध रूप से जेसीबी मशीन के द्वारा किया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि दिनदहाड़े मिट्टी खोदकर ट्रैक्टरों की ट्रॉली में भरकर 500 रुपये प्रति ट्रॉली की दर से बेची जा रही है। जिससे राजस्व विभाग को हजारों रुपये की क्षति हो रही है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि खनन माफिया के पास मिट्टी उठाने का कोई भी परमिट नहीं है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें