भदैंया-सुल्तानपुर। ब्लाक भदैया क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बेला मोहन निवासी अरविंद कुमार की पत्नी क्रांति देवी 9 महीने की गर्भवती थी। अचानक उनकी तबीयत खराब हो गयीं और पेट मे दर्द होना शुरू हो गया। जिससें उनकी स्थिति काफी गंभीर हो रही थी। इस पर ममता आशा ने तुरंत 108 एंबुलेंस पर कॉल किया। कॉल करने के बाद 12 मिनट के अंदर ही भदैया स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात 108 एम्बुलेंस यूपी 32 बीजी 9271 उनके घर पहुची।
गर्भवती महिला की स्थिति देखते हुए एम्बुलेंस पर तैनात ईएमटी इंद्रजीत सिंह, पायलट अभिया कला निवासी महेन्द्र कुमार तिवारी ने तुरंत मरीज को एम्बुलेंस में शिफ्ट कराया और रास्ते मे प्राथमिक उपचार देते हुये महिला का सुरक्षित प्रसव एम्बुलेंस में ही कराया। प्रसव के बाद जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। आगे के उपचार के लिए भदैया स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया गया। मरीज के परिवार वालों ने सुरक्षित प्रसव कराने पर 108 एम्बुलेंस स्टाफ का आभार व्यक्त किया.।