सुल्तानपुर: पुलिस बूथ के सामने गरीब की दूकान पर चोरों ने किया हाथ साफ

सुल्तानपुर। कोतवाली नगर के पयागीपुर चैराहे पर स्थित पुलिस बूथ के सामने गिमटी लगाकर छोला भटूरा बेचकर अपने परिवार का गुजर बसर करने वाली दलित महिला की दूकान ताला तोड़कर चोरों ने साफ कर दिया। जबकि पुलिस बूथ से महिला की दूकान दिखाई देती है। पीडि़ता ने कोतवाली नगर में लिखित तहरीर दिया किन्तु रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई।

पीडि़त दलित महिला की दर्ज नहीं हुई रिपोर्ट

बताते चलें कि पयागीपुर चैराहे पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर के नीचे गिमटी लगाकर जयसिंहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लखनपुर की रहने वाली पूनम पत्नी रमेश कुमार छोला भटूरा बेचकर अपने परिवार की जीविक चलाती थी। जो डेंगू से पीडि़त होने के कारण दूकान को कुछ दिनों के लिए बन्द कर दिया था। डेंगू से आराम मिलने के बाद जब वह 04 दिसम्बर 2022 को शाम 4 बजे अपनी दूकान देखने गयी तो देखा कि उसकी दूकान का ताला टूटा हुआ है और उसमें रखे गैस सिलेण्डर, कुकर, एक टीन रिफाइन्ड, 10कि0ग्रा0 सरसो का तेल, दस किलो चावल, 25 किलो आटा, चार किलो अरहर की दाल, गैस चूल्न्हा आदि सब गायब हैं।

उसने जाकर कोतवाली नगर में पयागीपुर चैराहे के पास ही काम करने वाले एक व्यक्ति पर संदेह व्यक्त करते हुए लिखित तहरीर दी। किन्तु उसकी रिपोर्ट दर्ज करने के बजाय तहरीर जांच के लिए पयागीपुर चैकी इन्चार्ज के पास भेज दी गयी। चैकी इन्चार्ज द्वारा महिला से कहा जाता है कि उस व्यक्ति को ढूंढ़ के लाओ तो पूछताछ होगी या कहीं दिखाई पड़े तो बताओ। पयागीपुर चैकी पुलिस संदिग्ध चोर की तलाश करने के बजाय दूकानदार से चोर की तलाश करने को कह रही है। आश्चर्य तो इस बात का हो रहा है कि आखिर पुलिस बूथ के सामने ही कैसे दूकान का ताला टूट गया और पुलिस को भनक तक नहीं लगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें