जयसिंहपुर-सुल्तानपुर। कोतवाली जयसिंहपुर क्षेत्र में मनबढ़ चोरों का आतंक व्याप्त है। जिसके चलते चोर आए दिन चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर निकल जाते हैं। पुलिस घटनाओं के बाद लकीर पीटती नजर आती है। आए दिन हो रही चोरियों से पुलिस की रात्रि गश्त पर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के समीप के गांव में बीती रात चोर छत के रास्ते घर में घुसकर घर के अंदर रखी आलमारी, बॉक्स व सूटकेस में रखे गए लाखों रुपए के कीमती जेवरात व करीब तीन लाख से अधिक की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
घटना स्थल का जायजा लेती पुलिस
घटना जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के सदरपुर गांव की है। जहां गांव निवासी अशोक कुमार सिंह पुत्र स्वर्गीय लाल बहादुर सिंह ऊर्फ गोली सिंह के पारिवारीजन शुक्रवार की रात भोजन के उपरांत सभी लोग सो रहे थे। इसी बीच रात में पड़ोस के छत के रास्ते घर के अंदर दाखिल हुए चोरों ने अंदर सो रहे परिजनों के कमरे में बाहर से दरवाजे में कुंडी लगाकर घर के अंदर रखी अलमारी सूटकेस व बॉक्स में रखे गए सोने, चांदी व अन्य के करीब 18लाख रूपए के कीमती जेवरात व करीब तीन लाख से अधिक की नकदी पर हाथ साफ कर दिया।
सुबह नींद खुलने पर परिजनों ने इसकी जानकारी डायल 112 पुलिस को दी। सूचना पर पहुंचे जयसिंहपुर कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का बारीकी से जायजा लिया। पीडि़त अशोक कुमार की तहरीर पर घटना की गहनता से जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इस संबंध में जयसिंहपुर कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पीडि़त पक्ष की तरफ से तहरीर दी गई है। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है शीघ्र खुलासा किया जाएगा।