सुल्तानपुर । हाईवे पर खुले होटल व ढा़बों पर सड़क को अवरूद्व कर खडे़ होने वाले भारी वाहनों के लिए क्षेत्राधिकारी यातायात सौरभ सामंत के नेतृत्व में पयागीपुर से अमहट, धमौर,असरोगा टोल से अलीगंज अमेठी बार्डर तक भारी वाहन व जिन होटल और ढा़बे पर पार्किंग की व्यवस्था ना होने के बाद भी दर्जनों वाहन सड़क को घेरकर खडे़ किये जाते है,उनकी जांच की गई । नियम विरूद्व चलने वाले होटल/ढा़बे को यातायात पुलिस ने नोटिस जारी की साथ ही 25 वाहनों का चालान भी किया ।
अमेठी बार्डर तक बड़े वाहनों के खिलाफ यातायात पुलिस ने की बडी़ कार्यवाही
यातायात प्रभारी अनूप सिंह ने बताया की हाईवे पर खुले होटल/ढा़बे सड़क अवरूद्व कर भारी वाहन खडा़ करवाते हैं , ऐसी शिकायतें थी । जिसके लिए टीएसआई परवेज़ आलम,एचसीपी धीरेंद्र यादव व होमगार्ड/पीआरडी जवानों की टीम क्षेत्राधकारी यातायात सौरभ सामंत के नेतृत्व में हाईवे के होटल/ढा़बे और वहां खडे़ वाहनों की जांच की गई । जांच में 25 वाहनों का चालान और जिन होटल/ढा़बो के पास पार्किंग व्यवस्था नही है उन्हें नोटिस दी गई है । नोटिस के जवाब से संतुष्ट न होने पर उनके विरूद्व ठोस कार्यवाई की जाएगी।